Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में 11 साल पहले हुई थी लूट की घटना, पुलिस ने इनामी आरोपित को सीतामढ़ी से किया गिरफ्तार

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:23 AM (IST)

    गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र में 11 साल पहले हुई लूट के एक इनामी आरोपी को पुलिस ने सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है। 2014 में वृंदावन गांव के पास विन ...और पढ़ें

    Hero Image
    11 साल पूर्व हुई लूट का इनामी आरोपित सीतामढ़ी से गिरफ्तार। (जागरण)

    संवाद सूत्र, उचकागांव (गोपालगंज)। उचकागांवथाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप 11 साल पूर्व हुई लूट मामले के फरार चल रहे इनामी आरोपित को पुलिस ने सीतामढ़ी से गिरफ्तार कर लिया।

    बताया जा रहा है कि 10 अगस्त 2014 को फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु बथुआ गांव निवासी विनय प्रताप राय अपने बाइक पर सवार होकर गोपालगंज से वापस अपने घर आ रहे थे।

    देर शाम जैसे ही वे वृंदावन गांव के समीप पहुंचे, इसी दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर उनके पास रखे दस हजार रुपये नकद, मोबाइल और बाइक की लूट कर ली।

    बाइक कर ली थी बरामद

    इसके बाद मामले में पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटी गई बाइक को घटना के 24 घंटे के अंदर सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जांच में आरोपित की पहचान होने के बाद पिछले 11 वर्षों से पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपित पर दो हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। उसे पुलिस ने सूचना के आधार पर सीतामढ़ी में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार आरोपित शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के छितौनी बिशनपुर गांव निवासी धमाका बाबा उर्फ अवधेश सिंह है। उसे बुधवार के दिन न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दारोगा आनंद कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।