Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EVM के नए मॉडल से होगी लोकसभा चुनाव में वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगाई जाएगी एम थ्री ईवीएम और वीवीपैट

    By Mithilesh TiwariEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 03:40 PM (IST)

    आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अक्टूबर माह से ही जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले के छह विधानसभा सीटों के सभी 2005 मतदान केंद्रों पर एम थ्री मॉडल ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार जिले में पर्याप्त संख्या में ईवीएम उपलब्ध है। जिले में 2648 बीयू व 2647 सीयू के अलावा 2850 वीवी पैट उनलब्ध हैं।

    Hero Image
    ईवीएम के नए मॉडल से होगी लोकसभा चुनाव में वोटिंग (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। M3 EVM Model वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव एम थ्री मॉडल ईवीएम से होंगे। वोटिंग में इसी ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। जिले के छह विधानसभा सीटों के सभी 2005 मतदान केंद्रों पर एम थ्री मॉडल ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलवा, सभी बूथों पर वीवीपैट भी लगाए जाएंगे। ईवीएम व वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। इसके लिए 18 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अक्टूबर माह से ही जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए सबसे पहले मतदान केंद्रों की अंतिम सूची प्रकाशन का काम कर लिया गया है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में गोपालगंज (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2004 थी। इस बार एक मतदान केंद्र को बढ़ा दिया गया है।

    इसके बाद मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की सत्यापन करने के साथ ही नए वोटरों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके अलावा, दोहरी प्रविष्टि व मृत मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। यह अभियान दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण किया जाएगा।

    निर्वाचन विभाग के स्तर पर मतदाता सूची के सत्यापन के साथ ही ईवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। इसके लिए ईवीएम निर्माता कंपनी के 15 अभियंता इसका सत्यापन कर रहे हैं।

    जिले में उपलब्ध है पर्याप्त ईवीएम

    निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, जिले में पर्याप्त संख्या में ईवीएम उपलब्ध है। जिले में 2648 बीयू व 2647 सीयू के अलावा 2850 वीवी पैट उनलब्ध हैं। इसकी प्रथम स्तरीय जांच में अगर कुछ बीयू, सीयू व वीपीपैट खराब मिलते हैं तो उसके स्थान पर नए बीयू, सीयू व वीवीपैट मांगाए जाएंगे।

    छठ बाद 25 व 26 नवंबर को लगेगा विशेष कैंप

    उप निर्वाचन पदाधिकारी डा. शशिप्रकाश राय ने बताया कि छठ पूजा के बाद आगामी 25 नवंबर और 26 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। विशेष कैंप के दौरान सभी बीएलओ अपने संबंधित मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहकर नए मतदाताओं का फार्म 6 प्राप्त करेंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: ड्रिप से सिंचाई करने वाले किसानों को निजी नलकूप लगाने पर मिलेगा अनुदान, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

    ये भी पढे़ं- Nitish Kumar के खिलाफ मांझी ने खोला मोर्चा, कल पटना में होगा मौन धरना; पूर्व CM बोले- मुख्यमंत्री ने किया दलित समाज को जलील