Gopalganj News: गोपालगंज में इंसानियत शर्मसार, ट्रेन का इंतजार कर रही युवती के साथ 3 युवकों ने किया दुष्कर्म
गोपालगंज के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास एक युवती के साथ तीन दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता अपने दिव्यांग पिता का इलाज कराने के बाद ट्रेन का इंतजार कर रही थी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। घटना के बाद युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दो फरार हो गए।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक युवती के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता अपने दिव्यांग पिता का इलाज कराने के बाद स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट भी की।
लोगों ने एक आरोपी को पकड़ा
घटना के बाद युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता उत्तर प्रदेश की निवासी बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू की है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।