बिहार में दर्दनाक हादसे: गोपालगंज में नहर, बिहारशरीफ में गड्ढा बना मौत का कारण
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली गांव के मिडिल स्कूल समीप नहर पर बने बांस के चचरी को पार कर विद्यालय से घर जा रही छात्रा के नहर में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली एवं संतपुर गांव के बीच नहर पर पुल नहीं है।

संवाद सूत्र, जागरण, मांझा, (गोपालगंज)। बिहारशरीफ में एक बच्ची की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। वहीं गोपालगंज में एक छात्रा की नहर में गिरने से मौत हो गई बिहार लगातार बारीश और कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है आये दिन लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि पानी वाले क्षेत्रों से दूरी बनाएं रखे।
ताजा मामला गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली गांव के मिडिल स्कूल समीप नहर पर बने बांस के चचरी को पार कर विद्यालय से घर जा रही छात्रा के नहर में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली एवं संतपुर गांव के बीच नहर पर पुल नहीं है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा आने जाने के लिए नहर पर बांस का चचरी बनाया गया है। जिसके माध्यम से संतपुर गांव के बच्चे स्कूल पढ़ने आते हैं।
मंगलवार को संतपुर गांव के संजय मांझी के पुत्री रुदाक्षी 10 वर्षीय स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रही थी। तभी वह चचरी पर पैर फिसलने से नहर में गिर गई। जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों की सहायता से छात्रा की शव को बाहर निकाला। तथा इस घटना के बाद स्वजनों में चित्कार मच गई। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार ने पीड़ीत स्वजन को सांत्वना दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि छितौली एवं संतपुर गांव के बीच पुल निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय विधायक से मांग किया गया। लेकिन पुल नहीं बना। जिससे दोनों गांवों के लोगों को आने जाने में परेशानी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बांस की चचरी बनाकर इस पार से उस पार जाते हैं। अगर पुल होती तो शायद छात्रा की मौत नहीं होती।
बिहारशरीफ में गड्ढे में डूबने से 14 वर्षीय बालिका की मौत
बुधवार को थाना क्षेत्र के जवाहर चक गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 14 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाली बालिका कोमल पंडित की बेटी सोनी कुमारी है। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि सोनी सुबह शौच के बाद हाथ धोने के लिए गांव के समीप स्थित गड्ढे के पास गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे पानी में गिर गई। आसपास कोई मौजूद न होने के कारण वह पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।