गोपालगंज में भूमि विवाद में पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट, तीन लोग जख्मी
सिधवलिया थाना क्षेत्र के जोगिराहा गांव में पंचायत के दौरान ही एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे एक ही परि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। सिधवलिया थाना क्षेत्र के जोगिराहा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के निपटारा को लेकर शनिवार को पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान ही एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए। इन्हें रेफर किए जाने के बाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, जोगिराहा गांव निवासी प्रभु साह से उनके ही पड़ोस के लोगों से भूमि विवाद को लेकर जमीन की मापी कराई गई। जमीन की मापी के दौरान दोनों पक्ष के लोग अपना अपना हक अधिक मांगने लगे। इसको लेकर प्रभु साह ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी देने के साथ ही पंचायती बुलाई।
पंचायती के दौरान दोनों पक्ष के लोगों को सरपंच विवाद के निपटारा को लेकर सलाह दे रहे थे। इसी बीच एक पक्ष ने पंचायत की बात को नहीं मानते हुए दूसरे पक्ष के प्रभु साह, उनके पुत्र सूरज कुमार व अभिषेक कुमार पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। पंचायत के दौरान हुई मारपीट की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए सिधवलिया सीएचसी में भेज दी। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।