Bihar: गोपालगंज में स्कूल जाते समय छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर NH-27 किया जाम
Gopalganj news बताया जा रहा है कि छात्र की हत्या आपसी विवाद में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इधर हत्या को लेकर ग्रामीण शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

गोपालगंज, जागरण संवाददाता। बरौली थाना क्षेत्र के नेशनल कॉलेज के समीप आपसी विवाद में चाकू गोदकर एक छात्र की हत्या कर दी गई। वारदात से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंंने सलोना मोड़ के पास एनएच-27 को जाम कर दिया है।
मृतक छात्र की पहचान प्रतीक कुमार के रूप में हुई है। छात्र बुधवार सुबह स्कूल जा रहा था, तभी बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि छात्रों के आपसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बरौली पीएचसी भेजा है। इधर, आक्रोशित लोग एनएच-27 पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने टायर फूंक कर प्रदर्शन किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मुख्य आरोपी नाबालिग
इधर, पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है। मुख्य आरोपी नाबालिग है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मामला लड़की से बात करने का है। प्रतीक और आरोपी के बीच एक-दिन पहले भी स्कूल में लड़ाई हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।