बिहार के इस जिले में क्लास 1-12 तक के स्टूडेंट्स को मिलेगा किट, तीन एजेंसियों को मिली जिम्मेदारी
गोपालगंज जिले में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को स्टूडेंट किट वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्ष 2025-26 के लिए तीन एजेंसियां किट की आपूर्ति करेंगी। किट में कक्षावार निर्धारित सामग्री होगी जिसकी सूची प्रखंड संसाधन केंद्रों को भेजी जा रही है। वितरण की निगरानी के लिए एमआईएस ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को स्टूडेंट किट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2025-26 में किट आपूर्ति का कार्य तीन एजेंसियों को सौंपा गया है। परिषद ने बताया कि किट में कक्षावार निर्धारित सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
सामग्री की सूची अनुलग्नक रूप में जिला और प्रखंड संसाधन केंद्रों को भेजने का कार्य तेज किया गया है। एजेंसियों के माध्यम से यह किट सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी। इसके बाद जिला एवं प्रखंड स्तर से विद्यालयों में निर्धारित संख्या के अनुसार वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।
जिला कार्यालय और प्रखंड संसाधन केंद्रों को इसका एक-एक नमूना सेट पूर्व में ही 21 से 25 जुलाई तक उपलब्ध कराया गया था। निर्देश दिया गया है कि प्रखंड स्तर पर प्राप्त किट की तुलना अनुमोदित नमूना से की जाए। इसके बाद ही विद्यालयों में वितरण शुरू होगा।
वितरण एवं आपूर्ति पर निगरानी के लिए एमआईएस ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसके उपयोग हेतु जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इसकी जानकारी देते हुए जिला संभाग प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।
आपूर्ति की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार अनुश्रवण किया जाएगा। इस किट से विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहूलियत होगी और सीखने का वातावरण और बेहतर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।