Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपाल मंदिर में कृष्ण लला के छठियार पर बही भक्ति की धारा

    श्री कृष्णा लला के छठियार पर मंगलवार की रात हथुआ के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर से लेकर मांझा के राधाकृष्ण मंदिर में भक्ति की धारा बही।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 28 Aug 2019 06:08 PM (IST)
    गोपाल मंदिर में कृष्ण लला के छठियार पर बही भक्ति की धारा

    गोपालगंज : श्री कृष्णा लला के छठियार पर मंगलवार की रात हथुआ के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर से लेकर मांझा के राधाकृष्ण मंदिर में भक्ति की धारा बही। भगवान श्रीकृष्ण के छठियार के मौके पर गोपाल मंदिर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की रात कृष्ण लला के छठियार को लेकर हथुआ के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान कलाकारों से लेकर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल में भक्ति का रस घोल दिया। कुचायकोट प्रखंड के रतनपुरा बाजार में भी कृष्ण लला का छठियार पूरे आस्था के साथ मनाया गया। इस दौरान हजारों लोगों के हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। पूरी रात भजन और कीर्तन का सिलसिला चलता रहा। भजन और कीर्तन के मधुर धुन पर रात भर लोग थिरकते रहे । इस कार्यक्रम में गायिका अंशु बाला ने नंद घर अजोर भयो जय कन्हैया लाल.., मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो.., यशोमती मैया से बोले नंदलाला, राधा जी गोरी मैं क्यों काला.., गीत सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। गायक रामशंकर यादव ने सांवली सूरत पर मोहन दिल दीवाना हो गया.., हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी. आदि भजन गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख बबली सिंह, समाजसेवी अखिलेश सिंह , रमंजय सिंह , धनंजय मिश्रा, रामविलास सिंह, सुरेंद्र कुमार , रोशन, रामविराज सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कोटवा में हुई मटका फोड़ प्रतियोगिता

    बरौली : बरौली प्रखंड के कोटवा गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में विश्व श्रीराम सेना सामाजिक संगठन के तत्वाधान में श्रीकृष्ण लला के छठियार के मौके पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के जिला प्रमुख सत्यम द्विवेदी तथा ग्रामीणों ने गौ पूजन से किया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सीओ प्रीति प्रीतम ने पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा, विनोद यादव, चुन्नु तिवारी, कंचन सिंह, पंकज रजक, अखिलेश पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। श्रीकृष्ण लला दर्शन से पवित्र होता है मन

    पंचदेवरी (गोपालगंज) : श्रीकृष्ण लला के दर्शन मात्र से मन पवित्र हो जाता है। इससे अंतर्मन के सारे विकार मिट जाते है। ये बातें मंगलवार की देर शाम प्रखंड के गहनी के गोलक धाम में आयोजित श्रीकृष्ण झूलन समारोह के दौरान प्रवचन करते हुए भागवत कथा वाचक कमलाकांत दास ने कही। कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का मंचन कर कलाकारों ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम में संत ललितगोविद दास, अमरनाथ सिंह, भोजनारायण सिंह, सुभाष सिंह, पिटू सिंह, मुखियापति स्वामीनाथ भगत, अमलेश सिंह, जयश्री सिंह, नागेंद्र सिंह, राजाराम सिंह, रामसागर सिंह, लाल सिंह, हरिहर सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे। फुलवरिया में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

    फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार में श्रीकृष्ण लला के छठियार पर आयोजित झूलन उत्सव समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति कर कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। गायिका प्रियंका पांडेय ने जन्म लिहले कृष्णा कन्हैया. आदि भजन गीत प्रस्तुत का माहौल में भक्ति का रस घोल दिया। मुंबई के कलाकार अजीत आनंद, अरविद सिंह, विदेशीलाल यादव, अंतरा सिंह नागेंद्र उजाला की प्रस्तुति पर लोग झूम उठे।