Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज: गंडक नदी में नहाने गए सलेमपुर गांव के छह लोग डूबे, चार ने तैरकर बचाई जान; दो युवक लापता

    By Rajat KumarEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 04:42 PM (IST)

    गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक-एक कर छह लोग डूब गए। चार लोग तैरकर गंडक नदी से बाहर निकल गए लेकिन दो युवक गंडक नदी में लापता हो गए। दो युवकों के लापता होने के बाद सिधवलिया थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

    Hero Image
    गोपालगंज: गंडक नदी में नहाने गए सलेमपुर गांव के छह लोग डूबे, चार ने तैरकर बचाई जान; दो युवक लापता

    संवाद सूत्र, सिधवलिया (गोपालगंज)। सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक महिला की मृत्यु होने के बाद रविवार को सातवें दिन पूजा-पाठ व गंडक नदी में स्नान करने के लिए घर के सदस्य गए हुए थे।

    इस दौरान गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक-एक कर छह लोग डूब गए। चार लोग तैरकर गंडक नदी से बाहर निकल गए, लेकिन दो युवक गंडक नदी में लापता हो गए।

    दो युवकों के लापता होने के बाद सिधवलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता हुए दोनों युवकों की खोजबीन करने में पुलिस जुट गई है।

    जानकारी के अनुसार, सलेमपुर गांव निवासी रत्नेश्वर प्रसाद गुप्ता की पत्नी पूजा देवी की मृत्यु विगत सात दिन पूर्व हो गई थी।

    सातवें दिन स्वजन करीब 30 की संख्या में सतधन के दौरान गंडक नदी के किनारे पूजा-पाठ करने के साथ ही स्नान करने के लिए गए थे।

    इस बीच मृतका पूजा देवी के देवर बब्लू गुप्ता का 15 वर्षीय बेटा प्रियांशु कुमार डूबने लगा। उसे बचाने के लिए पूजा देवी के भैंसुर प्रमोद गुप्ता का 16 वर्षीय बेटा पुनीत कुमार नदी में उतर गया। परंतु वह भी डूबने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में दोनों युवकों को डूबते देख पूजा देवी के भैंसुर के बेटे धीरज कुमार और सूरज कुमार बचाने के लिए नदी में उतरे।

    इसके साथ ही पूजा देवी के देवर बबलू और उनके भैंसुर आशोक गुप्ता का बेटा कृष्णा कुमार भी नदी में उतर गए।

    कृष्णा, बबलू, प्रियांशु व पुनीत किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल गए।

    लेकिन राजदेव प्रसाद गुप्ता का पुत्र धीरज कुमार (18) और राजू गुप्ता का पुत्र सूरज कुमार (18) वर्ष का पता नहीं चल पा रहा है।

    घटना की सूचना मिलते ही सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व बरौली के अंचल पदाधिकारी वेद प्रकाश नारायण घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

    अंचलाधिकारी ने बताया कि लापता दोनों युवकों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई जा रही है।

    फिलहाल घटनास्थल पर प्रशासन की ओर से गोताखोर भी लगाए गए हैं। प्रशासनिक पदाधिकारी सलेमपुर घाट पर कैंप कर रहे हैं।

    एनडीआरएफ की टीम गंडक नदी में सर्च अभियान चलाएगी। उधर, घटना के बाद पीड़ित परिवार के में कोहराम मच गया है।

    बताते चलें कि सलेमपुर गांव के रत्नेश्वर प्रसाद गुप्ता की पत्नी की मृत्यु 7 दिन पूर्व हो गई थी, जिनके सभी परिजन सतधन नहाने के लिए सलेमपुर घाट पर गए थे l