Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में अंधाधुंध फायरिंग, युवक को बदमाशों ने एक के बाद एक मारी 8 गोलियां; हालत नाजुक

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:19 PM (IST)

    गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को आठ गोलियां मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने त ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवक को झरही नदी पुल के पास ले जाकर मारीं आठ गोलियां। (जागरण)

    संवाद सूत्र, भोरे (गोपालगंज)। भोरे थाना क्षेत्र के गोसैसिया गांव के करीब 40 वर्षीय युवक को झरही नदी पर स्थित धोबहा घाट पुल के पास ले जाकर अपराधियों ने एक के बाद एक आठ गोलियां मार दीं।

    इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी युवक को इलाज के लिए शनिवार की देर रात रेफरल अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, गोसैसिया गांव के मैनेजर चौधरी के पुत्र लाल बहादुर यादव शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे खाना खाकर सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान उसी गांव का युवक नितेश पासवान उसे बुलाकर अपने साथ ले गया।

    धोबहा घाट के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर लोग सदमे पड़ गए। आवाज सुनकर ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे, तो वहां पर लाल बहादुर लहूलुहान हालत में गिरे पड़े थे।

    उन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल भोरे पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया। वहां से भी तुरंत लखनऊ रेफर कर दिया गया।

    चिकित्सकों की मुताबिक उनके सीने में पांच गोलियां फंसी हुई हैं। दोनों पैरों में तीन गोलियां लगी हैं। फिलहाल लखनऊ में उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

    चार आरोपितों को पुलिस ने दबोचा

    सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार तथा जगतौली ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार ने एसडीपीओ हथुआ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में इलाके की नाकेबंदी कर सिर्फ छह घंटे में चार आरोपित को दबोच लिया।

    पकड़े गए आरोपितों में बगहवां मिश्र निवासी कृष्णा राम, डोमनपुर का नितेश पासवान, मीरगंज के नेरुई गांव का साहिल कुमार व धीरज सिंह शामिल हैं। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हैं।

    लाल बहादुर यादव पुलिस की वर्दी पहनकर उनके साथ अक्सर मारपीट करता था। साथ ही शराब भी छीन लेता था। इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया।

    हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। कांड में उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आगे का अनुसंधान जारी है।