शैलेंद्र कुमार बने प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी
गोपालगंज। हाल ही में योगदान करने वाले शैलेंद्र कुमार को प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया ...और पढ़ें

गोपालगंज। हाल ही में योगदान करने वाले शैलेंद्र कुमार को प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने शिक्षा विभाग में तैनात सभी कार्यक्रम जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के विभाग को भी बदलने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारियों को आवंटित किए गए कार्य के अनुसार कार्य करने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार जिले में योगदान करने के बाद अवकाश पर गए शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार के लौटने के साथ ही जिलाधिकारी ने बुधवार को विभाग में तैनात तमाम डीपीओ के कार्यों में व्यापक फेरबदल का आदेश जारी किया। जिलाधिकारी ने प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के तौर पर कार्य कर रही पूनम चौधरी को सर्वशिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी का कार्य संभालने का आदेश दिया है। उन्होंने नवागत डीपीओ शैलेंद्र कुमार नियमित जिला शिक्षा पदाधिकारी का पदस्थापन होने तक प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्य संभालने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी को लेखा एवं योजना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को मध्याह्न भोजन योजना तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी धनंजय कुमार पासवान को माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता का प्रभार लेने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि शिक्षा विभाग के तमाम डीपीओ को विभागीय निर्देश तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की वरीयता को ध्यान में रखने हुए उनके कार्यों का बंटवारा किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।