गोपालगंज और मीरगंज में बनेगा RCC नाला, खर्च होगी 2.64 करोड़ की राशि
गोपालगंज और मीरगंज में आरसीसी नाला का निर्माण होगा। इस परियोजना पर 2.64 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे इलाके में जल निकासी की व्यवस्था सुधरेगी और ल ...और पढ़ें
-1766394845439.webp)
गोपालगंज नगर परिषद। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। मीरगंज नगर परिषद और गोपालगंज नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए आरसीसी नाला का निर्माण कराया जाएगा। मीरगंज नगर परिषद के नरैनिया वार्ड नंबर 24 में 1.74 करोड़ रुपये की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण होगा।
वहीं, गोपालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 में 90.77 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण की स्वीकृति दी गई है। दोनों योजनाओं को लेकर निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और नए साल में निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इन दोनों वार्डों में नाला निर्माण पर कुल 2 करोड़ 64 लाख रुपये खर्च होंगे।
जानकारी के अनुसार मीरगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 में लंबे समय से नाला की स्थिति जर्जर बनी हुई थी। वर्षा के दिनों में जल जमाव की समस्या गंभीर रूप ले लेती थी, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी।
स्थानीय निवासियों की मांग को देखते हुए नगर परिषद ने रामजानकी मंदिर से नायरा पेट्रोल पंप तक आरसीसी नाला निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा था। विभागीय स्तर पर प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। इस योजना के तहत कुल 1 करोड़ 73 लाख 22 हजार 210 रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
विभाग की ओर से जनवरी माह में निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। इसी तरह गोपालगंज नगर परिषद की ओर से वार्ड नंबर 25 में पवन किशोर के मकान से बाबा मार्केट होते हुए मिटु साह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण को मंजूरी दी गई है।
इस योजना पर कुल 90 लाख 77 हजार 800 रुपये खर्च होंगे। नाला निर्माण से दोनों क्षेत्रों में जलनिकासी व्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों को गंदगी व जल जमाव से राहत मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।