Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Crime: गोपालगंज में 7 महीने की प्रेग्नेंट किशोरी का मिला शव, 4 दिन में दूसरे मर्डर से दहशत

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:47 PM (IST)

    Bihar Crime News बिहार में गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में एक गर्भवती किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम में किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    जादोपुर में चार दिनों में मिला दूसरी किशोरी का शव, दहशत

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। रविवार रात जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला में सात माह की गर्भवती एक किशोरी की गला दबाकर हत्या कर शव को गन्ने की खेत में फेंक दिया गया। यह घटना चार दिनों में दूसरी है। चार दिनों के अंदर दो किशोरी की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जादोपुर दियारा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी शख्स की 15 वर्षीय बेटी रविवार की रात को अपने घर से खाना खाने के बाद सोने के पहले दरवाजे पर बैठ गई। यहां से वह लापता हो गई।

    वहीं दो घंटे की खोजबीन का उसका शव गन्ने के खेत से बरामद कर लिया गया। रविवार की रात को शव बरामद होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंची।

    यहां पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक ने बताया कि वह सात माह की गर्भवती थी। फिलहाल इस मामले में जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

    शुक्रवार को मिला था एक किशोरी का शव

    उधर, गोपालगंज के ही दूसरे गांव में एक किशोरी की हत्या का मामला सामने आया। माता-पिता पर ही अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, 15 वर्षीय किशोरी का अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग था।

    आरोप है कि इसको लेकर स्वजन ने कई बार किशोरी को समझाने के बाद उसकी पिटाई भी की थी। आरोप है कि इसके बाद उसके पिता व मां के अलावा भाई ने मिलकर घर के एक कमरे में किशोरी को ले गए। कमरे में पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी।

    आरोप है कि भाई और मां ने भी पूरी वारदात में किशोरी के पिता का साथ दिया था। शव पूरी तरह से नहीं जल सका तो पुलिस से बचने के लिए स्वजन ने सिहोरवा बांध के समीप दफन कर दिया था।

    शुक्रवार की रात शव को पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित भाई की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।