Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर का बयान, कहा- इस वर्ष बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 04:18 PM (IST)

    जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लोग सीना के नाम पर वोट देते रहे पर बच्चों की हालत खराब है। उन्होंने लालू यादव से बच्चों की चिंता सीखने की बात कही। किशोर ने लोगों से शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करने की अपील की।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर सबेया एयरपोर्ट पर किया संबोधित

    संवाद सूत्र, हथुआ (गोपालगंज)। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को हथुआ के सबेया एयरपोर्ट मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से वे बिहार के गांव-गांव घूम रहे हैं। जनता की समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोग 56 इंच सीना के नाम पर वोट देते रहे, लेकिन अब हालात यह है कि बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है, तन पर कपड़ा और पैरों में चप्पल तक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करनी होगी। प्रशांत किशोर ने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहारवासियों को राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से यह सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। लालू यादव का बेटा पढ़ाई में कमजोर होने के बावजूद राजनीति में स्थापित हुआ, जबकि बिहार के पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है।

    सभा में उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार नेताओं के चेहरे देखकर वोट न करें। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी, अब वोट बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर देना होगा ताकि बिहार में जनता का असली राज स्थापित हो। सभा में प्रशांत किशोर ने कई बड़े वादे किए।

    घोषणा की कि दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा, 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दिलाई जाएगी और फीस सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होता, तब तक गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ सकेगा।

    युवाओं को रोजगार का भरोसा देते हुए उन्होंने दावा कि कि इस वर्ष बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद गोपालगंज समेत पूरे बिहार के युवाओं को बाहर मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा। करीब 50 लाख युवाओं को बिहार में ही 10 से 12 हजार रुपये मासिक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।