गोपालगंज में पुलिस ने कार से 75 किलो गांजा जैसा मादक पदार्थ किया बरामद, तीन गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के दरवा गांव निवासी शंभू कुमार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र की सरस्वती कॉलोनी निवासी रमेश सहनी और शिव सहनी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के पास से दो मोबाइल फोन और 4200 रुपये नगद भी जब्त किए हैं।
संवादसूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)।कुचायकोट पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक कार से 75.28 किलोग्राम गांजा जैसा दिखने वाला मादक पदार्थ बरामद किया। मौके से कार चालक सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के दरवा गांव निवासी शंभू कुमार, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र की सरस्वती कॉलोनी निवासी रमेश सहनी और शिव सहनी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के पास से दो मोबाइल फोन और 4200 रुपये नगद भी जब्त किए हैं।
थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा गोपालगंज जिले से होकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच तेज कर दी गई। इस दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही संदिग्ध कार (पंजीकरण संख्या यू पी 54 ए के 5657) को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। चालक ने पुलिस को देखकर कार लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पीछा कर कार को रोक लिया गया। तलाशी के दौरान कार से गांजा जैसा दिखने वाला मादक पदार्थ बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि बरामद गांजा बिहार के मुजफ्फरपुर से लाया गया था और इसे उत्तर प्रदेश के रामपुर तक पहुंचाने की योजना थी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।पुलिस अब बरामद गांजा जैसे पदार्थ की जांच कर रही है, साथ ही इसके सप्लाई नेटवर्क और बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक का पता लगाने में जुटी है। इस कार्रवाई को जिले में नशा तस्करी पर बड़ी चोट माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।