Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक तस्कर घायल, 71 कार्टन शराब और हथियार बरामद

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:43 AM (IST)

    गोपालगंज के कुचायकोट में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने 71 कार्टन शराब एक स्कॉर्पियो और हथियार बरामद किए। घायल तस्कर सिवान जिले का रहने वाला है। एसपी अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल का दौरा किया और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिवान पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

    Hero Image
    पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुई गोलीबारी में एक आरोपित को लगी गोली

    संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)। गुरुवार की रात कुचायकोट थाना क्षेत्र की भठवां सिसवा पथ भठवां गांव के पास शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई में गई पुलिस पर शराब तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी।इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक आरोपित गोली लगने से जख्मी हो गया। गोलीबारी शांत होने पर पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया। जहां युवक का इलाज शुरू हुआ।

    जानकारी लगने पर एसपी अवधेश दीक्षित समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। जख्मी युवक सिवान जिले के बड़हरिया थाना अंतर्गत शिवराजपुर गांव का निवासी सद्दाम हुसैन बताया जाता है।

    पुलिस ने मौके से 71 कार्टन शराब, स्कॉर्पियो गाड़ी तथा हथियार के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

    घटना के बाद फॉरेंसिंक टीम मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सिवान जिले की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।