Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Awas Yojana: खुशखबरी! गोपालगंज में 5729 लोगों को मिलेगा आवास, 5268 परिवारों के अकाउंट में पहुंची पहली किस्त

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 03:46 PM (IST)

    बिहार के गोपालगंज में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5955 लोगों को आवास मिलेगा। इनमें से 695 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन किस्त में 1.20 लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के सभी 14 प्रखंडों में 5955 लाभुकों के चयन के बाद जिओ टैगिंग का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।

    Hero Image
    गोपालगंज जिले में 5,955 को मिलेगा पीएम आवास। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5955 लोगों को आवास मिलेगा। इनमें से 5729 लाभुकों के आवास को प्रशासनिक स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद 5268 लाभ़ुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेज दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन किस्त में 1.20 लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में योजना के तहत 1,479 लोगों को तीनों किस्त की राशि उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इनमें से 695 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

    जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभुकों को अपना आवास उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2024-25 में जिले के सभी 14 प्रखंडों में 5,955 लाभुकों के चयन के बाद जिओ टैगिंग का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।

    अब तक 5,729 लाभुकों का जिओ टैगिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसके अलावा 5,309 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराने के लिए आवास निर्माण को स्वीकृति के बाद 5268 लाभ़ुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेज दी गई है।

    योजना के तहत मिलेगी 1.20 लाख की राशि

    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की तरह लाभुकों को 1.20 लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में भी तीन किस्त में 40-40 हजार की राशि दिए जाने का प्रविधान किया गया है।

    इसके तहत नींव स्तर पर आवास निर्माण कराने की स्थिति में दूसरे किस्त तथा लिंटर तक का निर्माण होने पर तीसरी किस्त की राशि दिए जाने की योजना है। इस योजना के तहत आवास निर्माण के साथ शौचालयों के निर्माण का भी प्रविधान किया गया है। इसके लिए अलग से राशि दी जाती है।

    कुचायकोट में सर्वाधिक 231 लाभुकों को मिली तीनों किस्त की राशि

    ग्रामीण विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अबतक 1,469 लाभुकों को आवास के लिए तीनों किस्त की राशि उपलब्ध कराई गई है। इनमें सबसे अधिक 231 लाभुकों को कुचायकोट प्रखंड में तीनों किस्त की राशि उनके खाते में भेजी जा चुकी है।

    आंकड़े बताते हैं कि जिले के पंचदेवरी प्रखंड में सबसे कम 33 लाभुकों के खाते में तीनों किस्त की राशि भेजी गई है।

    किस प्रखंड में कितने आवास का लक्ष्य

    प्रखंड लक्ष्य
    बैकुंठपुर 580
    बरौली 541
    भोरे 361
    विजयीपुर 419
    गोपालगंज 379
    हथुआ 536
    कटेया 245
    कुचायकोट 870
    मांझा 481
    पंचदेवरी 239
    फुलवरिया 324
    सिधवलिया 375
    थावे 198
    उचकागांव 405
    कुल 5955

    यह भी पढ़ें- 

    बक्सर वालों के लिए खुशखबरी, यहां बनेगा 4.5 KM लंबा ग्रीनफील्ड बाईपास; नई सड़क को भी मंजूरी

    Bihar Bhumi: बिहार के जमीन मालिकों को बड़ी राहत, दाखिल-खारिज को लेकर नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला