Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मछली मारने के लिए जाल डाला था, बाहर निकाला तो देखकर रुक गयीं सबकी सांसें

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 22 Oct 2019 08:24 PM (IST)

    गोपालगंज के नरहवा गांव में एक मछुआरे ने चंवर में मछली मारने के लिए जाल डाला। जाल में एक विशाल अजगर फंस गया था। उसे देखकर मछुआरा भाग खड़ा हुआ। लोगों ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    मछली मारने के लिए जाल डाला था, बाहर निकाला तो देखकर रुक गयीं सबकी सांसें

    गोपालगंज, जेएनएन। गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवा शुक्ल गांव के पास चंवर में मछली मारने के लिए लगाए गए जाल में एक विशाल अजगर फंस गया। मछली मारने वाले ने जब जाल को खींचा तो विशाल अजगर देख डर के मारे भाग खड़ा हुआ। बाद में मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने जाल से अजगर को निकाल कर गांव ले आए और उसे मुर्गी रखने  के लिए बनाए गए जालीदार दरबे में रख दिया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार नरहवा शुक्ल गांव निवासी जगदंबा वर्मा अपने गांव से थोड़ी दूरी पर चंवर में मछली मारने के लिए जाल लगाए हुए था । सोमवार की सुबह जब वह जाल निकालने गया तो जाल निकल ही नहीं रहा था। उसे लगा कि कोई बहुत बड़ी मछली जाल में फंस गई है।

    किसी तरह जब जाल निकाला तो देखा कि जाल में एक बड़ा सा अजगर फंसा हुआ है। यह देख जगदंबा वर्मा वंहा से भाग खड़ा हुआ। बाद में मौके पर पहुंचे जगदंबा वर्मा के पुत्र व अन्य  लोगों ने जाल को खींचकर बाहर निकाला तो उसमें लगभग 10 फीट लंबा एक अजगर फंसा हुआ था।

    ग्रामीणों ने अजगर को जाल से मुक्त कर उसे मुर्गी रखने के लिए बनाए गए जाली लगे दरबे  में रख कर इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को दिया है। इस बीच इस विशाल अजगर को देखने के लिए आसपास गांव के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।