गोपालगंज में पिता की मौत के बाद बेटे ने 467 क्विंटल अनाज का किया गबन, थाने में की गई शिकायत
गोपालगंज के बसडीला खास गांव में पीडीएस दुकानदार की मृत्यु के बाद उनके पुत्र पर 467 क्विंटल अनाज का स्टॉक जमा न करने का आरोप है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने इसे गबन मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। सदर प्रखंड के बसडीला खास गांव में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान चलाने वाले दुकानदार की मौत हो गई।
उनकी मौत के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने दुकानदार के पुत्र को पास मशीन और मशीन के माध्यम से बताए गए अनाज का स्टाक जमा करने का आदेश दिया।
दुकानदार के पुत्र ने पास मशीन तो जमा कर दी, लेकिन मशीन में दर्ज 467 क्विंटल अनाज का स्टाक जमा नहीं कराया।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बद्री विशाल ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव निवासी छोटेलाल राम बसडीला खास में वर्षों से पीडीएस की दुकान चला रहे थे।
करीब तीन माह पूर्व उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मौत के बाद उनके पुत्र हरिचंद्र राम को बुलाकर पास मशीन व मशीन में दर्ज स्टाक जमा करने के लिए कहा गया। साथ ही उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उक्त दुकान को अन्य जगह जोड़ दिया गया।
जांच में पास मशीन से पता चला कि दुकान में 120 क्विंटल गेहूं और 347 क्विंटल चावल का स्टाक है। इसको जमा कराने को लेकर नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन मृतक दुकानदार के पुत्र ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही अनाज का स्टाक जमा किया। इसे गबन माना गया है।
इसको लेकर शनिवार को सदर एसडीओ अनिल कुमार के आदेश के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बद्री विशाल ने नगर थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी करने की मांग की। वहीं, नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्राथमिकी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।