'पहले बेटों को मंत्री बनाया अब...' Nitish Kumar ने Lalu Yadav पर फिर किया कटाक्ष; रोहिणी-मीसा के लिए कह दी ऐसी बात
Bihar Politics गोपालगंज में एक चुनावी जनसभा में नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग संविधान और आरक्षण के मुद्दे पर एनडीए के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे। राजद पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव ने अपने बाद अपनी पत्नी को सीएम बनाया फिर बेटों को मंत्री बनाया और अब बेटियों को सेटल करना चाहते हैं।
उन्होंने अपने संबोधन में पिछले 19 वर्षों में बिहार की दशा और दिशा बदलने का दावा किया। बकौल नीतीश, जब उन्होंने बिहार की सत्ता संभाली थी तो बिहार में समस्याओं का अंबार था। आधारभूत संरचनाओं से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा सभी को लेकर सरकार ने काम करना शुरू किया।
नीतीश ने कहा कि जो काम एनडीए की सरकार ने बिहार में शुरू किया, उन योजनाओं और कार्यों को बाद में दूसरे प्रदेशों और देश के दूसरे हिस्सों में भी लागू किया गया।
साल के अंततक 10 लाख नौकरी का वादा होगा पूरा
नीतीश ने कहा कि एनडीए की सरकार का गठन होने पर वर्ष 2020 में ही मैंने घोषणा की थी कि अपने कार्यकाल में 10 लाख लोगों को रोजगार और सरकारी नौकरी दूंगा। अबतक छह लाख से अधिक लोगों को नौकरी और रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है। इस वर्ष से अंत तक 10 लाख लोगों को नौकरी तथा रोजगार देने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।
लालू-राबड़ी के शासनकाल को दिलाया याद
आरक्षण पर लोगों को बरगलाया जा रहा
पहले बेटों को बनाया मंत्री और अब...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।