Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:48 PM (IST)
गोपालगंज शिक्षा विभाग ने मृत शिक्षक और कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का अंतिम मौका दिया है। विद्यालय लिपिक और परिचारी के 185 पदों पर बहाली होगी। 13 से 18 अगस्त तक औपबंधिक सूची पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 25 अगस्त को नियुक्ति की अनुशंसा की जाएगी। यह अंतिम अवसर है समय पर दस्तावेज जमा करें।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने जिले में मृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है।
जिले में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के कुल 185 पदों पर बहाली होनी है। इस संबंध में मंगलवार को डीईओ कार्यालय से आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया गया कि विभागीय अधिसूचना के तहत निर्धारित नियमावली के अनुसार यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से संचालित की जा रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के 7 जुलाई के निर्देश के आलोक में यह कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है। पूर्व निर्धारित 23 से 25 जुलाई की तिथि में आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थियों को अब अंतिम बार मौका दिया गया है।
तारीख कर लें नोट
नई समय-सारिणी के अनुसार, 13 अगस्त से 18 अगस्त तक औपबंधिक सूची पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। 19 और 20 अगस्त को प्राप्त आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद 21 अगस्त को अंतिम मेधा सूची प्रकाशित होगी।
नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 23 अगस्त को मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्रों का मिलान एवं जांच की जाएगी। 25 अगस्त को संबंधित आवेदन अनुकंपा समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किए जाएंगे और उसी दिन समिति द्वारा पात्र अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति की अनुशंसा कर दी जाएगी।
ध्यान रहे! यह आखिरी मौका है
डीईओ कार्यालय ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यह अवसर अंतिम है। निर्धारित तिथि में ही दस्तावेज और आपत्तियां जमा करना अनिवार्य है। समयसीमा समाप्त होने के बाद प्रस्तुत किसी भी आवेदन या कागजात पर विचार नहीं किया जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शिता और निर्धारित नियमों के तहत की जाएगी, ताकि पात्र आश्रितों को समय पर नियुक्ति का लाभ मिल सके। शिक्षा विभाग के इस कदम से लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे मृत शिक्षक-कर्मियों के आश्रितों को राहत मिलने की उम्मीद है।
यह प्रक्रिया जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाने और विद्यालयों में आवश्यक कर्मियों की कमी को दूर करने में भी सहायक होगी। विभाग ने भरोसा जताया है कि जल्द से जल्द चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पूरी कर दी जाएगी, जिससे विद्यालयों में प्रशासनिक कार्यकुशलता और शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।