Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: स्वास्थ्य विभाग को जल्द सौंपी जाएगी नए मॉडल अस्पताल भवन की चाबी, मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 04:41 PM (IST)

    गोपालगंज सदर अस्पताल परिसर में 33 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल बनकर तैयार है। 15 दिनों में स्वास्थ्य विभाग को चाबी मिलने के बाद यहाँ विशेषज्ञ चिकित्सक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त महिला वार्ड व आपातकालीन सेवाएं शुरू होंगी। मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा और गंभीर मामलों का इलाज यहीं संभव होगा। आधुनिक उपकरणों के संचालन के लिए प्रशिक्षित तकनीशियन भी नियुक्त किए जाएंगे।

    Hero Image
    15 दिनों में विभाग को सौंपी जाएगी नया मॉडल अस्पताल भवन की चाबी। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। सदर अस्पताल परिसर में करीब 33 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। भवन के साथ सभी प्रकार के विद्युत, जलापूर्ति, आंतरिक साज-सज्जा व उपकरणों की फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवेदक की ओर से अगले 15 दिनों के भीतर इसकी चाबी स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी जाएगी। इसके बाद विभाग की ओर से भवन का उद्घाटन कर उपचार सेवाएं शुरू की जाएंगी। नए अस्पताल भवन में चिकित्सक कक्ष से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाएं मिलेगी।

    जानकारी के अनुसार, नए सदर अस्पताल के मॉडल अस्पताल भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। विभाग की योजना है कि भवन हस्तांतरण के बाद यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर महिला वार्ड व आपातकालीन सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाए।

    आधुनिक उपकरणों के संचालन के लिए प्रशिक्षित तकनीशियन भी नियुक्त किए जाएंगे। भवन के चालू होने से जिले के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और गंभीर मरीजों का इलाज यहीं संभव होगा। नया माडल सदर अस्पताल चार मंजिला है। इसमें नीचे आपातकालीन सेवा दी जाएगी।

    इसके साथ ही जांच केंद्र भी नीचे ही रखा जाएगा। ताकि मरीजों को सीढ़ी चढ़ने में कोई परेशानी नहीं हो सके। साथ ही चिकित्सक व जीएनएम के लिए आराम कक्ष भी बनाया गया है। यहां कई कार्यालय को भी तीसरे व चौथे मंजिल पर शिफ्ट किया जाएगा।

    भवन की खासियत व सुविधाएं

    नए मॉडल अस्पताल भवन में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें मरीजों के लिए आरामदायक व वातानुकूलित वार्ड, अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर, सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई, डिजिटल एक्स-रे व आधुनिक लैब, आइसीयू, एनआइसीयू की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रतीक्षालय, रोगी परामर्श कक्ष भी बनाए गए हैं।

    कहते हैं अस्पताल प्रबंधक

    सदर अस्पताल परिसर में हमेशा जलजमाव से इमरजेंसी वार्ड के मरीजों को सबसे अधिक परेशानी होती है। नए मॉडल अस्पताल भवन बनकर तैयार हो गया है। संवेदक की तरफ से 15 दिनों के अंदर विभाग को चाबी सौंपी दी जाएगी। इसके बाद भवन का उद्घाटन कर उपचार का कार्य शुरू कराया जाएगा। -जान मोहम्मद, अस्पताल प्रबंधक।