गोपालगंज में आभूषण दुकान से हथियार के बल पर 10 लाख की लूट, बदमाशों ने की फायरिंग
टपाट के बाद सभी बदमाशों ने फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गए। दुकानदार ने बताया कि बाइक सवार बदमाश दुकान से करीब पचास मीटर की दूरी पर अपनी बाइक को खड़ी कर एक-एक कर हथियार हाथ में लिए दुकान में घूस गए। साथ ही महिला ग्राहक को बाहर निकालने के बाद दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया।

संवाद सूत्र, मांझा, (गोपालगंज)। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में बुधवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तीन बाइक पर सवार सात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने आभूषण दुकान ''सुरभि ज्वेलरी'' में धावा बोल दिया और महज दो मिनट के भीतर लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिए। लूट के बाद बदमाशों ने दुकान के बाहर फायरिंग की और सिवान की दिशा में फरार हो गए। बदमाशों की गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने पूरी वारदात को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। चार बदमाश दुकान के भीतर घुसे और बरौली थाना क्षेत्र के बरौली बाजार स्थित सब्जी मंडली निवासी दुकानदार राजू कुमार को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया, जबकि दो बदमाश बाहर निगरानी में लगे रहे और एक मुख्य सड़क पर चौकसी कर रहा था।
दुकान में घुसते ही उन्होंने तेजी से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेटे और बैग में भरकर बाहर निकलते ही फायरिंग शुरू कर दी ताकि कोई उनका पीछा न कर सके। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, परंतु वे तेज रफ्तार में भाग निकले। लुटेरों ने जाते समय दुकान का सीसीटीवी रिकार्डिंग डिवाइस और दुकानदार का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया। सारण डीआइजी निलेश कुमार, गोपालगंज एसपी अवधेश कुमार दीक्षित, सिवान एसपी मनोज तिवारी, सदर एसडीपीओ 2 राजेश कुमार व मांझागढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित दुकानदार से विस्तृत पूछताछ की। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
लूट की इस बड़ी वारदात के बाद धर्मपरसा बाजार समेत पूरे इलाके के व्यापारियों में भारी दहशत फैल गई है। व्यवसायियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की है। साथ ही यातायात बाधित कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई।
फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सारण डीआइजी निलेश कुमार ने मामले की जांच करने के साथ ही कहा कि हमलोग सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिह्नित कर रहे हैं। सिवान व गोपालगंज दोनों जिलों की पुलिस इसपर कार्य कर रही है। जल्द ही सभी बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।