Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में मनरेगा के तहत काम का सुनहरा मौका, 40 हजार जॉब कार्डधारियों को मिला रोजगार

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:07 PM (IST)

    गोपालगंज जिले में मनरेगा के तहत 40 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार और पौधों की देखभाल की जा रही है। कुचायकोट में सबसे अधिक लोगों को काम मिला है जबकि बैकुंठपुर में सबसे कम। इस योजना से लोगों को आर्थिक रूप से मदद मिल रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 40813 लोगों को काम मिला है।

    Hero Image
    गोपालगंज जिले में मनरेगा के तहत 40 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। इस गर्मी के मौसम में भी मनरेगा के तहत चिह्नित योजनाओं पर काम होने से जॉब कार्डधारियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। चालू वित्तीय वर्ष में पूरे जिले में 40 हजार से अधिक लोगों को मनरेगा के तहत काम मुहैया कराया गया है। ताकि मजदूरों को फिलहाल आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए पूरे जिले में चार हजार से अधिक छोटी-बड़ी योजनाओं पर काम शुरू किया गया है। इनमें जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत अमृत सरोवर का निर्माण, वानिकी योजना के तहत लगाए गए पौधों की रखवाली आदि शामिल हैं।

    चालू वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा के तहत काम मुहैया कराने की दिशा में काम शुरू किया गया है। चालू वर्ष में जल-जीवन-हरियाली के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार का काम तेजी से किया जा रहा है। इसमें अमृत सरोवर का निर्माण भी शामिल है।

    इसके तहत जिले के सभी 14 प्रखंडों में एक साथ मनरेगा के तहत योजनाएं शुरू की गईं। इन योजनाओं में बरसात से पहले एक एकड़ तक के पूर्व-चिह्नित तालाबों का जीर्णोद्धार, साथ ही खाड़-पईन आदि की सफाई और बरसात के दौरान लगाए गए पौधों की देखभाल शामिल थी।

    प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, जिले में शुरू की गई योजनाओं में 60 से अधिक पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार, 171 पईन की सफाई और लगभग 225 छोटे तालाबों की सफाई शामिल थी। इसका असर अब दिखने लगा है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक जिले में 40,813 लोगों को काम उपलब्ध कराया जा चुका है।

    कुचायकोट में सबसे अधिक लोगों को मिला काम

    मनरेगा के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के कुचायकोट प्रखंड में सबसे अधिक 6,267 लोगों को मनरेगा के तहत काम उपलब्ध कराया गया। जॉब कार्डधारियों को काम उपलब्ध कराने में बैकुंठपुर प्रखंड सबसे फिसड्डी साबित हुआ। इस प्रखंड में चालू वित्तीय वर्ष के पहले साढ़े चार महीनों में मात्र 878 लोगों को ही काम मिल सका।

    किस ब्लॉक में कितने लोगों को काम मिला

    ब्लॉक जिनको काम मिला
    बैकुण्ठपुर 2578
    बरौली 2267
    भोरे 2576
    विजयीपुर 2469
    गोपालगंज 2523
    हथुआ 2931
    कटेया 2816
    कुचायकोट 6867
    मांझा 2944
    पंचदेवरी 2570
    फुलवरिया 2582
    सिधवलिया 2422
    थावे 2368
    उचकागांव 2800
    कुल 40,813