Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly Election: मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में चलेगा मिशन 60 अभियान

    गोपालगंज में 60 प्रतिशत से कम मतदान वाले 60 मतदान केंद्रों को चिह्नित किया जाएगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। ‘मिशन 60’ शुरू करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर आयोग के पदाधिकारियों ने स्वीप और मीडिया नोडल पदाधिकारियों के साथ बीते शनिवार को राज्यस्तरीय बैठक की थी।

    By Mithilesh Tiwari Edited By: Akshay Pandey Updated: Fri, 20 Jun 2025 03:47 PM (IST)
    Hero Image
    मत प्रतिशत बढ़ाने को चलेगा अभियान। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बीते चुनाव में 60 प्रतिशत से कम मतदान वाले 60 मतदान केंद्रों को चिह्नित किया जाएगा। यहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों के केंद्र में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक करना होगा। जिले के छह विस क्षेत्रों के कुल 360 चिह्नित बूथों पर यह अभियान चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर ‘मिशन 60’ शुरू करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर आयोग के पदाधिकारियों ने स्वीप और मीडिया नोडल पदाधिकारियों के साथ बीते शनिवार को राज्यस्तरीय बैठक की थी।

    जिसमें बिहार के औसत मतदान प्रतिशत को राष्ट्रीय औसत तक पहुंचाने के लिए रणनीति साझा की गई। इसमें कहा गया कि स्वीप प्लान के तहत ‘मिशन 60’ पर तेजी से काम शुरू हो चुका है। इसके लिए प्रत्येक विस क्षेत्र में उन 60 बूथों को चिह्नित किया जाए, जहां बीते चुनावों में 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है।

    वहां के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विविध स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी पर जोर दिया गया। मतदाताओं को 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की जानकारी देने और स्वीप गतिविधियों में क्षेत्रीय भाषाओं व स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने पर भी बल दिया गया।

    जिले के स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार चौबे ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार आगामी विस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के लिए विस्तृत व तिथिवार प्लान भी बनाया गया है। जिले में वर्तमान समय में मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन भी किया जा रहा है।

    जिले में तेजी से की जा रही ईवीएम-एफएलसी की जांच

    सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित वेयरहाउस में ईवीएम-वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच चल रही है। आयोग की ओर से निबंधित एजेंसी ईसीआईएल के कुशल इंजीनियर सभी ईवीएम व वीवीपैट की जांच कर रहे हैं। कुल 4064 बैलेट यूनिट व 3303 कंट्रोल यूनिट ईवीएम और 3551 वीवीपैट की जांच होनी है। जिसमें सही मिलने वाली मशीनों का उपयोग आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए किया जाएगा।

    डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समय-समय पर एफएलसी का अवलोकन कर रहे हैं। जिला निर्वाचन शाखा ने बताया कि 23 जून तक ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच पूर्ण होने की संभावना है।