गोपालगंज में अश्लील गीत बजाने को लेकर खूब चले लाठी-डंडे, दो पक्षों के बीच मारपीट में सात लोगों के फूटे सिर
अश्लील गीत बजाने से मना करने पर दो पक्ष के बीच मारपीट में सात लोग जख्मी हुए हैं। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मुजवना गांव की यह घटना है। जानकारी के अनुसार एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में अश्लील गीत बजाने को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट में खूब लाठी-डंडे चले। इससे करीब सात लोगों के सिर फूट गए। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मुजवना गांव में शनिवार की सुबह घर के बाहर अश्लील गीत बजाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
इस दौरान लाठी-डंडे व फरसा से हमला किया गया, जिसमें सात लोग जख्मी हो गए। इनमें एक पक्ष के चार व दूसरे पक्ष के तीन लोग शामिल हैं।
घायलों को रेफर किए जाने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।