बंजारी से हजियापुर तक होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण : सांसद
शहर के कॉलेज रोड स्थित पार्टी जोन के सभागार में मंगलवार को दैनिक जागरण के हर वोट कुछ कहता है अभियान के दौरान सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों ने अपना मांग पत्र सौंपा।

गोपालगंज : शहर के कॉलेज रोड स्थित पार्टी जोन के सभागार में मंगलवार को दैनिक जागरण के हर वोट कुछ कहता है अभियान के दौरान सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों ने अपना मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में शामिल राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय व क्षेत्रीय मुद्दों से अवगत होने के बाद सांसद ने इन समस्याओं के निदान का भरोसा दिया। सांसद को मांग पत्र दैनिक जागरण के पटना यूनिट के समाचार संपादक भारतीय बसंत कुमार ने सौंपा।
कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कहा कि धैर्य रखें, लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा। विकास आपका ही नहीं बल्कि मेरा भी सपना है। सांसद ने कहा इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय मुद्दों की जानकारी मुझे मिली है। मेरी प्राथमिकता क्षेत्रीय मुद्दों के निष्पादन की होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर बंजारी से लेकर हजियापुर तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा। इसको पूर्ण करने के लिए 36 माह की अवधि निर्धारित की गई है। 36 माह में यह कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा। इस दिशा में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से उन्होंने वार्ता की है। डॉ. सुमन ने कहा कि इस कार्यक्रम में आने के बाद मेरी धारणा बदल गई है। मुझे महसूस हुआ कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सबेया में एयरपोर्ट का चालू करने को लेकर मैं जल्द ही जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करुंगा। मेरा प्रयास होगा कि यह एयरपोर्ट प्रारंभ हो। गोपालगंज से होकर लंबी दूरी के ट्रेनों के परिचालन को लेकर सांसद ने कहा कि संसद में इस बात को उन्होंने उठाया था। लेकिन जिले के रेलवे स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण इसे तत्काल प्रारंभ नहीं करने की बात सरकार ने कही। लेकिन तमाम सुविधाओं को बहाल कर इस मार्ग से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन भी उनकी प्राथमिकता होगी। इससे पहले सांसद, नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र कुमार चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।