Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोरे में 24 अस्पतालों की जांच में एक भी वैध नहीं मिला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2022 11:01 PM (IST)

    भोरे में दूसरे दिन भी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पतालों में चेकिग अभियान चलाया। टीम ने 24 अस्पतालों की जांच की इसमें एक भी अस्पताल वैध नहीं पाया गया।

    Hero Image
    भोरे में 24 अस्पतालों की जांच में एक भी वैध नहीं मिला

    संसू, भोरे : भोरे में दूसरे दिन भी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पतालों में चेकिग अभियान चलाया। टीम ने 24 अस्पतालों की जांच की, इसमें एक भी अस्पताल वैध नहीं पाया गया। जांच के दौरान पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। कई अवैध क्लीनिक संचालक बोर्ड हटा कर बंद क्लीनिक बंद कर दिए। इससे पूर्व शनिवार को जांच की गई थी। बता दें कि भोरे में बिना मानक अस्पताल चलाए जाने की सूचना पर डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने एक टीम का गठन किया है। टीम को भोरे के अस्पतालों की जांच करने का आदेश दिया गया। डा. एके अकेला के नेतृत्व में गठित टीम ने दूसरे दिन 24 अस्पतालों की जांच की, इसमें एक भी वैध नहीं पाया गया। एक अस्पताल का पंजीयन तो मिला, लेकिन जिनके नाम पर अस्पताल पंजीकृत है, वे वहां नहीं मिले। अभी तक टीम ने 47 अस्पतालों की जांच की है। इसमें तीन अस्पताल रजिस्टर्ड पाए गए हैं। सोमवार को जांच में टीम उस समय हैरत में पड़ गई, जब मृत डाक्टर के नाम पर दो जगहों पर प्रैक्टिस करने की बात सामने आई। वहीं, कुछ डाक्टरों की बात छोड़ दें तो कई जगहों पर इंटर पास किए लोग मैटरनिटी सेंटर में डॉक्टर बने बैठे हैं। इसके आलावे कई जगहों पर आपरेशन किए हुए मरीज भी मिले। उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं था। लगभग सभी अस्पतालों में आपरेशन थियेटर पाए गए हैं। दूसरे दिन जांच में सिर्फ एक ही क्लीनिक का पंजीकरण मिला। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. एके अकेला ने बताया कि अभी तक 47 अस्पतालों की जांच की गई है। इसमें सिर्फ तीन अस्पताल ही पंजीकृत मिले। 44 अस्पताल गैरकानूनी ढंग से चल रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें