शादी को नहीं हुआ एक साल, ट्रक की चपेट में आए दंपती की PMCH में मौत; किशोरी घायल, परिजन बोले- गर्भवती थी नेहा
Gopalganj Road Accident बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल के समीप रविवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती व किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद घायल तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया...

गोपालगंज, जागरण संवाददाता: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल के समीप रविवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती व किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हादसे के बाद घायल तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने दंपती की हालत गंभीर देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान दंपती की मौत हो गई।
इसके बाद पुलिस ने दोनों शव को सोमवार को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया। उधर, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर अपना ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार, सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी शशि ठाकुर अपनी पत्नी नेहा कुमारी व 12 वर्षीय भतीजी सिमरन कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज बाजार में सामान खरीदने के लिए रविवार को गए थे।
इस दौरान शाम तक बाजार करने के बाद दंपती व किशोरी बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर की तरफ लौटने लगे। इसी बीच रास्ते में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती व किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बैकुंठपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से दंपती की मौत मामले में आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ट्रक को जब्त करने के साथ ही चालक की खोजबीन की जा रही है।
10 जून 2022 को हुई थी शशि व नेहा की शादी
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल के समीप ट्रक की चपेट में आने से हुई दंपती की मौत के बाद स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्वजन ने बताया कि सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी शशि कुमार की शादी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा गांव निवासी नेहा के साथ करीब 11 माह पूर्व 10 जून 2022 को हुई थी। शादी के एक साल भी नहीं बीते थे कि हादसे में दोनों की जान चली गई। स्वजन के अनुसार, नेहा गर्भवती भी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।