गोपालगंज में स्टेयरिंग फेल होने से रेलिंग तोड़कर पुल पर अटकी स्कूल बस
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत फाजिलनगर स्थित एक निजी विद्यालय की बस मंगलवार सुबह विद्यालय के छात्रों को लेकर सहजनवा से फाजिलनगर जा रही थी। चालक भरत प्रसाद ने बताया कि बस में गंगुआ बाजार के दो पिपरा बघेल के दो और कटेया थाना क्षेत्र के सहजनवा गांव के दो छात्र सवार थे।

संवाद सूत्र कटेया(गोपालगंज)। कटेया थाना क्षेत्र के कटेया भागी पट्टी पथ में सहजनवा गांव के पास मंगलवार को एक बड़ी हादसा होने से बची। उत्तर प्रदेश के एक निजी विद्यालय के बच्चों को ले जा रही स्कूल बस स्टेयरिंग फेल होने से रेलिंग तोड़ते हुए पुल के छोर पर अटक गई। बस पर सवार छह छात्रों को स्थानीय युवकों ने बाहर निकाला।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत फाजिलनगर स्थित एक निजी विद्यालय की बस मंगलवार सुबह विद्यालय के छात्रों को लेकर सहजनवा से फाजिलनगर जा रही थी। चालक भरत प्रसाद ने बताया कि बस में गंगुआ बाजार के दो, पिपरा बघेल के दो और कटेया थाना क्षेत्र के सहजनवा गांव के दो छात्र सवार थे।
बस ज्योही सहजनवा गांव के पास स्थित नहर पुल पर पहुंची उसी समय बस का स्टेरिंग फेल हो गया जिससे बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पुल के अंतिम छोर पर पहुंच कर पुल के अंतिम किनारे पर बस वही खड़ी हो गई। बस नहर में गिर जाती तो तों एक भयावह हादसा हो जाती। आसपास के युवकों ने आनन फानन में बस पर सवार छात्रों को बस से बाहर निकाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।