Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा चुनाव में गोपालगंज में 40 भवन में होगे चार-चार व 06 भवन में होंगे पांच-पांच बूथ

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:32 AM (IST)

    आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक भवन में पांच-पांच मतदान केंद्र दिखेंगे।जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में चयनित सभी मतदान केंद्र संबंधित भवन के ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए गए हैं। ताकि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने में आसानी हो सके और उन्हें सीढ़ी चढ़ने की आवश्यकता पड़े।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव में एक भवन में बनेंगे पांच-पांच मतदान केंद्र(सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक भवन में पांच-पांच मतदान केंद्र दिखेंगे। प्रशासनिक तैयारियों के अनुसार जिले में बनाए गए कुल 2373 मतदान केंद्र 1355 भवनों में होंगे। इनमें से 585 भवन ऐसे होंगे, जहां सिर्फ एक मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं, दो मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 577 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 146, चार मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 40 तथा पांच मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 06 होगी। इसके अलावा एक भवन ऐसा भी होगा जहां सबसे अधिक छह मतदान केंद्र होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्र उसके संबंधित मतदाताओं के आवास से अधिकतम दो किलोमीटर के दायरे में ही बनाए गए हैं।

    जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में चयनित सभी मतदान केंद्र संबंधित भवन के ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए गए हैं। ताकि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने में आसानी हो सके और उन्हें सीढ़ी चढ़ने की आवश्यकता पड़े। मतदान केंद्र के निर्धारण के बाद जिला प्रशासन के स्तर पर सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य तेज हो गया है।

    जिसमें शौचालय, बिजली, रैंप, पेयजल, बेंच व अन्य उपस्कर आदि शामिल हैं। इसके अलावा मतदान के दिन छायादार जगह की व्यवस्था भी की जाएगी। मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान समय में सेक्टर पदाधिकारियों के स्तर पर भौतिक सत्यापन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य के लिए सभी छह विस क्षेत्र में प्रत्येक आठ से दस मतदान केंद्र पर एक सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। संबंधित सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित मतदान केंद्र के संबंध में 11 बिंदुओं पर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। ताकि किसी प्रकार की आवश्यकता महसूस होने पर उसे उपलब्ध कराया जा सके।

    छह बूथ वाला भी दिखेगा एक मतदान केंद्र

    विधानसभा चुनाव में गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा भी भवन होगा, जहां छह मतदान केंद्र होंगे। यह मतदान केंद्र शहरी इलाके में स्थापित होगा। एक भवन में बूथों की संख्या छह होने के कारण यहां अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध तथा अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

    किस विस क्षेत्र में कितने मतदान केंद्र

    • विस क्षेत्र मतदान केंद्र
    • 99 बैकुंठपुर 390
    • 100 बरौली 364
    • 101 गोपालगंज 397
    • 102 कुचायकोट 410
    • 103 भोरे सुरक्षित 426
    • 104 हथुआ 386
    • कुल 2373

    कहते हैं अधिकारी

    जिले में चयनित अधिकांश मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। कुछ जगहों पर कमी पाई गई है। वहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेजी से पूर्ण की जा रही है।

    डा. शशि प्रकाश राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोपालगंज