गोपालगंज में लड़ाई होने के बाद सोने चले गए पति-पत्नी, सुबह जब पहुंचा बेटा; कमरे का मंजर देख निकल गई चीख
गोपालगंज के विजयीपुर में एक पति और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। विवाद के बाद दोनों कमरे में सोने चले गए। सुबह जब बेटा कमरे में दाखिल हुआ तो वह वहां का मंजर देख सिहर गया। वह चिल्लाता हुआ कमरे से बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी।

संवाद सूत्र, विजयीपुर (गोपालगंज)। विजयीपुर थाना के भोजौली खुर्द गांव में सोमवार की रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इस दौरान पति-पत्नी दोनों अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। इसी बीच रात को मौका मिलने के बाद पति ने अपनी ही पत्नी की टांगी से गर्दन काटकर हत्या कर दी।
मंगलवार की सुबह बेटे ने मां के शव को बिस्तर पर देखकर रोते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही घर में ही बैठे आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। एफएसएल की टीम की मदद से हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी को बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, भोजौली खुर्द गांव की विमला देवी व उनके पति अजय चौरसिया के बीच किसी बात को लेकर रात को सोने के पूर्व विवाद हो गया। विवाद के बाद पति ने रात को बिस्तर पर सो रही पत्नी की टांगी से गर्दन काटकर हत्या दी।
मृतका के छोटे पुत्र अनिकेत चौरसिया ने बताया कि मां व पिता में रात को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। खाना खाकर लड़का घर के बाहर बरामदे में सो गया। मंगलवार की सुबह 4:00 बजे देखा तो उनकी मां का शव बिछावन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है।
बदहवास होकर लड़के ने चिल्लाते हुए आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर लड़के को शांत कराया तथा पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विजयीपुर थानाध्यक्ष सूरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा जांच पड़ताल किया। जांच में पता चला कि पति-पत्नी में रात में झगड़ा हुआ था।
थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित अजय चौरसिया को घर से ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।