Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 दिन पहले तीसरी पत्नी को लेकर आया था घर, रॉड से पीट-पीटकर हत्या; पुलिस ने हिरासत में लिया

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:56 PM (IST)

    गोपालगंज के उचकागांव में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद में अपनी तीसरी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। मृतका ने पहले पति के खिलाफ न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी कुछ दिन पहले ही विदेश से लौटा था। घटना के बाद मायके वालों ने हंगामा किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    आपसी विवाद में पति ने कर दी तीसरी पत्नी की हत्या। (जागरण)

    संवाद सूत्र, उचकागांव (गोपालगंज)। उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी हरकेश गांव में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर पति ने 27 वर्षीय तीसरी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

    सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। वहीं एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है।

    जानकारी के अनुसार, उचकागांव थाना क्षेत्र के बिरवट बाजार निवासी सज्जन साह की 27 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी का विवाह तीन वर्ष पूर्व बरारी हरकेश गांव के स्व. रघुनाथ साह के पुत्र रामबाबू साह के साथ हुआ था।

    दोनों का एक दो वर्ष का बेटा ऋषभ कुमार है। शादी के कुछ माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। इसके बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया। पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद वह अपने बेटे के साथ अपने मायके में रह रही थी। मामले को लेकर पीड़ित महिला ने अपने पति के विरुद्ध परिवार न्यायालय में आवेदन दिया था। इस दौरान पति रोजी-रोटी के चक्कर में विदेश चला गया। वहां से वह 25 दिन पूर्व वापस अपने घर लौटा था।

    नौ दिन पूर्व परिवार न्यायालय के आदेश के बाद महिला को उसके पति ने उसे अपने घर लाया था। इसी दौरान शनिवार को पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। आपसी विवाद इतना बढ़ा कि महिला के पति ने पत्नी को कमरे में बंद कर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

    घटना की जानकारी ग्रामीणों से मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता व अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपित पति को भी हिरासत में ले लिया है।

    मायके के लोगों ने किया जमकर बवाल

    घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के मायके के लोगों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान पुलिस को भी मायके के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। घटना के बाद से मृतका की मां फूलमती देवी, भाई पिंटू साह सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

    इस दौरान मायके के लोग विवाहिता के पति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

    पहली पत्नी की बीमारी से मौत, दूसरी ने पति को छोड़ दिया था

    उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी हरकेश गांव में अपने पति के हाथों हत्या की शिकार हुई 27 वर्षीय गुड़िया कुमारी पति रामबाबू साह की पहली पत्नी नहीं थी। इसके पूर्व में भी रामबाबू ने दो शादियां की थीं।

    बताया जा रहा है कि रामबाबू साह की 15 वर्ष पूर्व पहली शादी उत्तर प्रदेश के तमकुही राज की महिला के साथ हुई थी। इससे उनका 14 वर्ष का एक बेटा भी है। पहली पत्नी की गंभीर बीमारी के कारण मौत के बाद बेटा अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है।

    लगभग आठ वर्ष पूर्व रामबाबू साह ने दूसरी महिला शादी रचाई। इससे उसका छह वर्ष का बेटा है। रामबाबू के विदेश में रहने के दौरान दूसरी पत्नी ने किसी और व्यक्ति से नजदीकी बढ़ाने के बाद उसने घर से भाग कर दूसरी शादी रचा ली।

    तीन वर्ष पूर्व रामबाबू साह की बिरवट बाजार के गुड़िया कुमारी से विवाह हुआ था। रामबाबू साह के परिवार में कोई और नहीं है। उसके भाई गोपालगंज शहर में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं।