Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बढ़ई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करे सरकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Nov 2019 06:14 AM (IST)

    गोपालगंज दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने सरकार से बढ़ई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की है।

    बढ़ई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करे सरकार

    गोपालगंज : दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने सरकार से बढ़ई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की है। इसके साथ ही स्वर्णकार कसेरा-ठठेरा जाति को पिछड़ा वर्ग की सूची एक में शामिल करने की मांग की गई। शुक्रवार को शहर के मिज स्टेडियम में विश्वकर्मा महासभा के वार्षिक अधिवेशन सह स्वर्ण जयंती समारोह एवं वरिष्ठ सम्मान समारोह में ये मांगें उठाई गईं। इससे पूर्व इस समारोह का उद्धाटन एमएम शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। महासभा के प्रदेश महासचिव विश्वकर्मा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विश्वकर्मा समाज अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है। विश्वकर्मा समाज को किसी भी क्षेत्र में संख्या के अनुपात में उचित भागीदारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने सरकार से विश्वकर्मा समाज को संख्या के अनुपात में सत्ता में भागीदारी देने, विश्वकर्मा विश्वविद्यालय की स्थापना करने, अनुसूचित जाति जन जाति का आरक्षण प्रतिशत 50 प्रतिशत करने, बढ़ई को अनुसूचित जाति में शामिल करने, स्वर्णकार कसेरा-ठठेरा को पिछड़ा वर्ग की सूची एक में शामिल करने तथा शिक्षा में समानता का अधिकार देने की मांग किया। समारोह में छेदीलाल शर्मा विश्वकर्मा, गोरखनाथ विश्वकर्मा, शिवजी शर्मा, रामाश्रये शर्मा, डॉ. दिलीप सोनी, विक्रांत विश्वकर्मा, अभय शर्मा, इंद्रदेव ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, हजारी शर्मा, अशोक कुमार वर्मा, प्रो.जीसी शर्मा, दिनेश प्रजापति, विनोद शर्मा, अजय शर्मा, राधेश्याम शर्मा, राकेश शर्मा सहित काफी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें