Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: नौकरी के झूठे दिलासे में फंसे बिहार के युवक, एजेंट ने म्यांमार में बेचा; अब जबरन करवा रहे ठगी

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 10:52 AM (IST)

    मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी दो चचेरे भाइयों को विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने एजेंट ने म्यांमार में बेंच दिया। म्यांमार में दोनों भाइयों से जबरन ठगी का कार्य करवाया जा रहा है। युवकों ने फोन के माध्यम से अपने परिजनों को जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ म्यांमार में पाकिस्तान और नेपाल के भी कई लोग हैं जिनसे जबरन ठगी कराई जा रही है।

    Hero Image
    विदेश में नौकरी के नाम पर युवकों से कराई जा रही ठगी

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी दो चचेरे भाइयों को म्यांमार में बंधक बनाकर जबरन साइबर अपराध कराए जाने का मामला संज्ञान में आया है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। मानव तस्करी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों भाइयों की वतन वापसी एवं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई में छिपा है एजेंट

    पुलिस की जांच में पता चला है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सिविल लाइन निवासी विदेश भेजने वाला आरोपित एजेंट नीरज कुमार यादव अभी दुबई में छिपा है। ऐसे में पुलिस उसके वीजा को रद कराने का प्रयास कर रही है।

    नौकरी का झांसा दिया

    जानकारी के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी दो चचेरे भाइयों को थाईलैंड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एजेंट की ओर से म्यांमार में चाइनीज एजेंट के हाथों में बेच दिया गया।

    इस संदर्भ में फतेहपुर निवासी रोशन अली ने हथुआ एसडीपीओ व मीरगंज थाना को बीते गुरुवार को आवेदन देकर दोनों बंधक बने युवकों की वतन वापसी की गुहार लगाई।

    पुलिस को दिए आवेदन में रोशन अली ने बताया कि उनके पुत्र रोशन वाहिद एवं भतीजा मो. सउद अली विदेश जाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सिविल लाइन के निवासी विदेश भेजने वाले एजेंट नीरज कुमार यादव से बातचीत की थी।

    एजेंट ने पैसा लेकर दोनों युवकों को बीते 26 अक्टूबर को विजिट वीजा के सहारे दिल्ली से फ्लाइट से थाईलैंड भेज दिया था।

    थाईलैंड में साक्षात्कार कराने के नाम पर एजेंट द्वारा कुछ दूर गाड़ी से तथा कई समुद्री यात्रा मोटर बोट से कराकर म्यांमार में एक अज्ञात जगह पहुंचा दिया। इसकी जानकारी उनके पुत्र तथा भतीजे ने चोरी छिपे वाट्सएप से ऑडियो, वीडियो और फोटो भेज कर दी।

    फोन से दी जानकारी

    पीड़ित चचेरे भाइयों ने स्वजन को भेजे गए वीडियो के माध्यम से बताया है कि चाइनीज बास ने म्यांमार में एक बड़ी चारदीवारी वाले मकान में उन्हें बंधक बनाकर रखा है। साथ ही यहां रहने वाले लोगों से साइबर ठगी कराने का कार्य कराया जा रहा है।

    दोनों युवकों को म्यांमार में बेचे जाने से परेशान परिजन

    दोनों युवकों नेअपने स्वजन को बताया है कि यहां पूर्व से कई भारतीय व नेपाली के अलावा पाकिस्तान सहित अन्य देश के युवक व युवतियों को भी बंधक बनाकर साइबर ठगी कराने का कार्य किया जा रहा है।

    वतन वापसी के लिए दिए पैसे

    दोनों युवकों ने जब वापस जाने की जिद की तो उन्हें बताया गया कि एजेंट ने उन्हें सात हजार डॉलर में बेच दिया है। रोशन अली ने इलाहबाद के एजेंट से संपर्क किया तो प्रति युवक 1,20,000 रुपये की मांग की गई। 13 दिसंबर को एजेंट को उन्होंने 1,20,000 रुपये ऑनलाइन भेज भी दिए। इसके बावजूद उनके बेटे को और भतीजे को नहीं छोड़ा गया।

    जांच में जुटी पुलिस

    इस घटना के बाद फतेपुर गांव निवासी रोशन अली ने 26 दिसंबर को मीरगंज थाने में आवेदन दिया। पुलिस अगले दिन 27 दिसंबर को एजेंट नीरज कुमार यादव के खिलाफ प्राथमिकी करने के साथ ही कार्रवाई करने में जुट गई।

    मीरगंज पुलिस ने जब प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया पता चला कि आरोपित एजेंट नीरज कुमार यादव फरार है और वह दुबई में छिपा है। वह बीते छह माह से दुबई में ही रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित एजेंट का वीजा रद कराने का प्रयास कर रही है, ताकि उसकी गिरफ्तारी की जा सके।

    स्वजन से करीब एक घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ

    मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी म्यांमार में फंसे दोनों युवकों के स्वजन से मिलने के लिए मीरगंज थाना के दारोगा विनित विनायक शनिवार की शाम पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस की तरफ से म्यांमार में फंसे दोनों युवकों के बारे में जानकारी ली गई।

    स्वजन से करीब एक घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की। साथ ही विदेश में फंसे युवकों से भी बातचीत का प्रयास किया गया। हालांकि, युवकों से पुलिस की बात नहीं हो सकी।

    ये भी पढ़ें

    Cyber Crime: साइबर अपराधी के खिलाफ पांच साल बाद FIR, निवेश कंपनी के नाम पर 40 लाख की जालसाजी की; ऐसे हुआ खुलासा

    सोशल मीडिया पर हुस्न की गुदगुदी का चारा, फंस रहे सक्रिय किशोर; इस तरह अपना शिकार बनाते हैं साइबर ठग

    comedy show banner
    comedy show banner