Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज की हर पंचायत में बनेगा शादी का मंडप, जमीन ढूंढ़ने की प्रक्रिया शुरू

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 11:45 PM (IST)

    गोपालगंज जिले की हर पंचायत में अब शादी मंडप का निर्माण होगा। इसके लिए जमीन ढूंढने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पहल का उद्देश्य पंचायत स्तर पर विवाह संबंधी सुविधाओं को बेहतर बनाना है, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। मंडप निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान की जा रही है, ताकि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सके।

    Hero Image

     सभी 230 पंचायतों में बनेंगे विवाह मंडप, जमीन की खोज प्रारंभ। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। अब गांवों में भी शहर की तरह बेटियों की शादी आधुनिक विवाह भवन से संपन्न हो सकेगी। तंग जगह के चलते बरात को ठहराने व विवाह में होने वाली परेशानी अब जल्द दूर होने वाली है।

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत अब प्रत्येक पंचायत में एक-एक विवाह मंडप बनाया जाएगा। सरकार ने यह योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए एक सम्मानजनक और सुविधाजनक स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के तहत जिले की सभी 230 पंचायतों में जमीन की खोज प्रारंभ हो गई है। इसके लिए सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक पंचायत में इसके लिए 30 डिसमिल जमीन की जरूरत होगी।

    जानकारी के अनुसार, गरीब परिवारों को विवाह जैसे शुभ कार्यों के लिए एक सुविधाजनक और गरिमापूर्ण स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने राज्य के सभी पंचायतों में विवाह मंडप तैयार करने का निर्णय लिया है। साथ ही इसके लिए शुरुआती राशि का भी आवंटन कर दिया है।

    जिले के सभी 230 पंचायतों में विवाह मंडप का निर्माण कराया जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक विवाह मंडप के निर्माण पर 50-50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

    सीओ करेंगे चयनित भूमि का निरीक्षण

    सभी अंचलों के सीओ को इस योजना के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित पंचायत के मुखिया भी जमीन उपलब्ध कराने में संबंधित अंचल के सीओ की मदद करेंगे। इस संबंध में जिला स्तर पर सभी 14 अंचलों के सीओ को पत्र जारी किया गया है। ताकि जल्द जमीन के चयन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।

    किस प्रखंड के कितने विवाह मंडप का होगा निर्माण

    प्रखंड का नाम पंचायतों की संख्या
    गोपालगंज 16
    मांझा 20
    बरौली 23
    सिधवलिया 13
    बैकुंठपुर 22
    कुचायकोट 31
    थावे 11
    हथुआ 18
    फुलवरिया 12
    उचकागांव 14
    भोरे 17
    विजयीपुर 13
    पंचदेवरी 09
    कटेया 11
    कुल योग 230