Bihar Government Scheme: मत्स्य पालकों के लिए तालाबों में लगेंगे सबमर्सिबल पंप, सरकार देगी 80% तक अनुदान
गोपालगंज में मत्स्य पालकों के लिए खुशखबरी! राज्य सरकार की जल-कृषि सौर करण योजना के तहत तालाबों में सोलर पंप लगाए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में आठ तालाबों का चयन किया गया है। सरकार 80% तक अनुदान देगी। 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करें। यह पहल मत्स्य पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेगी।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले के मत्स्य पालकों को गर्मियों में तालाब सूखने की समस्या से अब राहत मिल सकती है। राज्य सरकार की जल-कृषि सौर करण योजना के तहत तालाब मत्स्य विकास एवं जीर्णोद्धार योजना में बोरिंग सह सोलर सबमर्सिबल पंपसेट लगाने की पहल शुरू की गई है।
इसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के आठ चयनित तालाबों में यह आधुनिक सौर पंप सिस्टम लगाए जाएंगे। योजना का उद्देश्य गर्मियों में जल संकट से जूझते मत्स्य पालकों को स्थायी समाधान देना है। इससे वे वर्ष भर मछली पालन कर सकें और उनकी आय में वृद्धि हो।
योजना के तहत सरकार चयनित लाभुकों को प्रति यूनिट 5.42 लाख रुपये की लागत पर यह सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसमें 80 प्रतिशत यानी लगभग 4.34 लाख रुपये की राशि सरकार की ओर से अनुदान के रूप में दी जाएगी। शेष 20 प्रतिशत राशि लाभुक को स्वयं वहन करनी होगी।
आवश्यकता पड़ने पर यह हिस्सा बैंक ऋण के माध्यम से भी चुकाया जा सकता है। इस योजना का लाभ 0.25 एकड़ से लेकर 2.5 एकड़ तक के निजी या दीर्घकालिक लीज वाले तालाबों पर उठाया जा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक मत्स्य पालकों को 31 अगस्त तक विभाग की वेबसाइट https://fisheries.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन के साथ पहचान पत्र, आधार कार्ड, जमीन की रसीद या लीज पेपर, बैंक पासबुक की प्रति, तालाब की स्पष्ट तस्वीर, मोबाइल नंबर आदि देना अनिवार्य होगा। मत्स्य विभाग के अनुसार, चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। ऐसे मत्स्य पालक जिनके पास अपना तालाब है या कम से कम 9 वर्षों के लिए लीज पर लिया गया तालाब है, वे भी आवेदन के पात्र हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी?
यह योजना जिले के मत्स्य पालकों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। बताया कि गर्मी में तालाब सूखने की सबसे बड़ी समस्या दूर होगी और पूरे वर्ष मछली पालन कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे। - अवलंब नारायण मिश्र, जिला मत्स्य पदाधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।