Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj: इन गांवों में होगा चार सड़क व दो पुलों का निर्माण, मिली 6.57 करोड़ की राशि को स्वीकृति

    Bihar News गोपालगंज के ग्रामीण क्षेत्र के महादलित टोला को जोड़ने वाली चार सड़कों व दो पुलों के निर्माण कार्य के लिए 6.57 करोड़ की राशि को स्वीकृति दी गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है।

    By Mithilesh TiwariEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 01 Aug 2023 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    Gopalganj: इन गांवों में होगा चार सड़क व दो पुलों का निर्माण, मिली 6.57 करोड़ की राशि को स्वीकृति

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज : ग्रामीण क्षेत्र के महादलित टोला को जोड़ने वाली चार सड़क व दो पुलों का निर्माण कार्य वर्तमान वर्ष में कराया जाएगा। इसके लिए 6.57 करोड़ की राशि को स्वीकृति दी गई है।

    मंजूरी मिलने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग (Rural Affairs Department) इस कार्य को गति देने में लग गया है। विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने जिले के चार प्रखंडों में मौजूद इन सड़कों के निर्माण की दिशा में कार्य तेज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों सड़कों के निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी

    ग्रामीण कार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, महादलित टोला को जोड़ने के लिए चार प्रखंडों की कुल चार सड़कों का निर्माण कार्य कराने के लिए स्वीकृति दी गई है। इनमें कुचायकोट प्रखंड के बोधाछापर गांव से कुर्मी टोला तक करीब सात सौ मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

    इसके अलावा, अंबिका प्रसाद के टोला से लेकर केदार यादव के टोला तक एक किलोमीटर, एनएच 27 जैत नरहवां से अहिरौली दुबौली तक 2.250 किलोमीटर सड़क लंबी का निर्माण होगा। श्रीरामपुर अनुसूचित जाति टोला से बगहां नियामत तक 1.250 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा।

    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनेंगी सड़कें

    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर महादलित टोला के सात गांव मुख्य सड़क से जुड़ जाएंगे।

    दो पुलों का भी होगा निर्माण

    ग्रामीण कार्य विभाग दो करोड़ 62 लाख 520 रुपये की लागत से कटेया व थावे प्रखंड में पूर्व से जर्जर दो पुलों का भी पुनर्निमाण कराएगा। इसके तहत कटेया प्रखंड के सहजनवा कला तथा थावे प्रखंड के एकड़ेरवा-हरदियां सड़क पर जर्जर पुल का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके तहत सहजनवा कला गांव के समीप 15.10 मीटर लंबा तथा एकडेरवा-हरदियां पथ पर 13.80 मीटर लंबा पुल का निर्माण कार्य होगा।

    प्रारंभ की गई टेंडर की प्रक्रिया

    ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नवंबर तक सड़क व पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है।

    दो लाख की आबादी को होगा फायदा

    जिले के कुचायकोट, विजयीपुर, कटेया तथा थावे प्रखंड में चार सड़क व दो पुलों के निर्माण से करीब दो लाख की आबादी को फायदा होगा। पूर्व में सड़क के अभाव में संबंधित इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।