Gopalganj: SBI में अचानक क्यों लग गई भीड़... फिर निराश होकर लौटना पड़ा घर, जानिए क्या है मामला
गोपालगंज से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। सोमवार को शहर के एसबीआई की मुख्य शाखा में मुफ्त में दस हजार रुपये की सूचना मिलने के बाद बैंक में लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि बैंक जाने पर पता चला कि सस्ते ब्याज पर ठेला-खोमचा व छोटी-मोटी व्यवसायी करने वाले लोगों को लोन दिया जा रहा है। इसके बाद वहां से वापस लौट गए।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज: गोपालगंज से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। सोमवार को शहर के एसबीआई की मुख्य शाखा में मुफ्त में दस हजार रुपये की सूचना मिलने के बाद बैंक में लोगों की भीड़ लग गई। बैंक में काफी संख्या में लोग आधार कार्ड व बैंक का पासबुक लेकर पहुंच गए।
हालांकि, बैंक जाने पर लोगों को पता चला कि सस्ते ब्याज पर ठेला-खोमचा व छोटी-मोटी व्यवसायी करने वाले लोगों को लोन दिया जा रहा है। इसके बाद लोग वहां से वापस लौट गए।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, शहर के साधु चौक, मठिया, सहित विभिन्न मोहल्लों में किसी ने यह अफवाह उड़ा दी थी कि एसबीआई की मुख्य शाखा में दस हजार रुपये लोगों को ऐसे ही दिया जा रहा है। इसके बाद लोग अपना-अपना आधार कार्ड लेकर बैंक की ओर चल पड़े।
एसबीआई मुख्य शाखा के बैंक मैनेजर निलेश कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से समय-समय पर कई योजनाओं को चलाया जाता है। जिसे लोगों तक पहुंचाने में बैंक की अहम भूमिका होती है।
सरकार की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ठेला-खोमचा व छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को दस हजार रुपए काफी कम ब्याज पर दिया जा रहा है। एक वर्ष में लोन लेने वाले दुकानदार लोन चुका देते हैं तो दूसरे किस्त में उन्हें 20 हजार रुपये सस्ते ब्याज पर देने का प्रवधान है।
अफवाह पर ध्यान न देने की अपील
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के अफवाह में न पड़ें। कोई भी जानकारी लेनी हो तो लोग बैंक में आकर ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।