एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की ब्रैंड न्यू स्कॉर्पियो चोरी, बिहार के इस जिले में पुलिस के हाथ-पांव फूले
कटेया में चोरों का आतंक बढ़ गया है जहाँ 48 घंटों में तीन बड़ी चोरियां हुई हैं। इनमें नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की सरकारी गाड़ी और एक बाइक की चोरी शामिल है। पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में भय का माहौल है। एक ज्वेलरी की दुकान में भी चोरी हुई थी। पुलिस जांच कर रही है और चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

संवाद सूत्र, कटेया (गोपालगंज)। कटेया थाने की पुलिस चोरों के सामने पस्त है। स्थिति यह है कि 48 घंटे में चोरों ने 3 चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया। बुधवार रात चोरों ने एक तरफ कटेया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) की सरकारी गाड़ी की चोरी ली। दूसरी तरफ, बथान में खड़ी एक बाइक भी चोरों ने उड़ा ली।
इन मामलों में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। कटेया थाने से महज कुछ ही दूरी से सरकारी गाड़ी की चोरी हुई है। नतीजतन, कटेया नगर के लोगों में चोरों का खौफ है।
पहला मामला-
बता दें कि सोमवार रात थाना क्षेत्र के भगवती नगर बाजार स्थित ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण, 15 हजार नकद सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी। मामले में पीड़ित दुकानदार रसौती निवासी संतोष कुमार वर्मा ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
दूसरा मामला-
बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटेया नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारी कटेया-जमुनहा पथ स्थित वैष्णव मठ के पास किराये के मकान में रहती हैं। बुधवार की संध्या उनका चालक आवास के बाहर नगर पंचायत की सरकारी गाड़ी खड़ी कर अपने घर चला गया एवं कार्यपालक पदाधिकारी आवास में चली गईं।
गुरुवार की सुबह उन्होंने देखा कि गाड़ी वहां से गायब है। घटना की सूचना तत्काल कटेया थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के पश्चात तहकीकात कर रही है। इस घटना को लेकर लोगों में यह चर्चा है कि जब सरकारी गाड़ी सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा की उम्मीद कटेया पुलिस से करना बेमानी है।
तीसरा मामला-
उधर, कटेया थाना क्षेत्र के भृंगीचक निवासी शशिकांत मिश्रा के बथान से बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली। शशिकांत मिश्रा ने बताया कि बुधवार की संध्या उनके चालक ने बाइक लाकर बथान के बरामदा में खड़ी कर दी। 11:00 बजे रात तक वह बथान पर थे। उस समय तक बाइक थी। गुरुवार की सुबह जाकर देखा तो बाइक वहां से गायब थी।
इस मामले में शशिकांत मिश्रा ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी करने के लिए कटेया थाने में आवेदन दिया है। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से एक तरफ लोगों में भय व्याप्त है तो दूसरी तरफ कटेया पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
नई स्कॉर्पियो की चोरी की गई है। गाड़ी स्वामी की तरफ से जीपीएस तक नहीं लगाया गया था। ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है। वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस गंभीर है। जल्द ही चोरी की गाड़ी को बरामद करने के साथ ही चोरों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। - रजनीश पांडेय, कटेया थानाध्यक्ष

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।