Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताप्ती गंगा और लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को थावे जंक्शन से चलाने की तैयारी, प्रस्ताव को जल्द मिलेगी मंजूरी

    ताप्ती गंगा एक्सप्रेस और छपरा-लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस अब थावे जंक्शन से भी चल सकती हैं। वाराणसी रेलमंडल ने इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी जो स्थानीय अधिकारियों ने दे दी है। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही यह प्रस्ताव पास हो सकता है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी और थावे जंक्शन का विकास होगा।

    By Manish kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    ताप्ती गंगा और लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को थावे जंक्शन से चलाने की तैयारी, प्रस्ताव को जल्द मिलेगी मंजूरी

    जागरण टीम, गोपालगंज। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस एवं छपरा-लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को थावे जंक्शन से चलाने की तैयारी चल रही है। दोनों ट्रेन के संबंध में वाराणसी रेलमंडल के सहायक वाणिज्य अधीक्षक डीके सिंह ने वाणिज्यिक औचित्य की रिपोर्ट मांगी थी। यह रिपोर्ट स्थानीय अधिकारियों ने रेलमंडल को उपलब्ध करा दी है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि थावे जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 11.75 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है। 22 मई को इसका उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इस अवसर पर जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में लंबी दूरी की ट्रेनों का चलाने का आश्वासन दिया गया था।

    जानकारी के अनुसार, 19045/19046 छपरा-सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस एवं 15053/15054 छपरा-लखनऊ-छपरा का परिचालन थावे जंक्शन से करने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है।

    थावे के स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि रेलमंडल से आदेश मिलते ही उक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन थावे जंक्शन से शुरू हो जाएगा। वाराणसी रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए अभी प्रस्ताव के औचित्य को प्रमाणित करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी।

    गोपालगंज-मशरख होकर चलने की उम्मीद

    ताप्ती गंगा एक्सप्रेस एवं छपरा-लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार अगर थावे जंक्शन तक कर दिया जाता है तो दोनों ट्रेन के थावे-गोपालगंज-मशरख-छपरा रेलखंड से होकर चलने की उम्मीद है। कारण यह कि अगर दोनों ट्रेन थावे-सिवान-छपरा रेलखंड से चलेगी तो आगे जाने के लिए छपरा जंक्शन पर इंजन की दिशा बदलनी पड़ेगी। थावे-गोपालगंज-मशरख-छपरा रेलखंड से होकर चलने पर छपरा जंक्शन पर इंजन बदलना नहीं पड़ेगा।

    छपरा से थावे जंक्शन की दूरी 101 किलोमीटर

    छपरा जंक्शन से थावे जंक्शन की दूरी 101 किलोमीटर है। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस एवं छपरा-लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार अगर थावे जंक्शन तक कर दिया जाता है तो ट्रेनें 101 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करेंगी। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 1725 किलोमीटर की जगह 1826 किलाेमीटर की दूरी तक करने लगेगी। इसी प्रकार छपरा-लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 537 किलोमीटर की जगह 638 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

    ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का वर्तमान में इन स्टेशनों पर है ठहराव

    छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, रसरा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, साहिबगंज, जौनपुर, वाराणसी, काशी, चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, रावेर, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, दोंडाईचा, नंदुरबार, नवापुर, व्यारा, उधना व सूरत। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस छपरा से 09:00 बजे चलकर अगले दिन 16:05 बजे सूरत पहुंचती है। वापसी यात्रा में 10:10 बजे सूरत से चलकर अगले दिन 18:35 बजे छपरा पहुंचने का समय निर्धारित है।

    छपरा-लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का वर्तमान में इन स्टेशनों पर है ठहराव

    छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, करीमुद्दीनपुर, युसुफपुर, गाजीपुर सिटी, औंरिहार, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, गोमतीनगर, बादशाहनगर व लखनऊ। छपरा-लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस एक्सप्रेस छपरा से 19:35 बजे चलकर अगले दिन 08:35 बजे लखनऊ पहुंचती है। वापसी यात्रा में लखनऊ से 21:00 बजे चलकर अगले दिन 11:30 बजे छपरा पहुंचने का समय निर्धारित है।