गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अब थावे से चलेगी, रेलवे ने टाइमिंग के साथ जारी किया रूट चार्ट
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस को थावे जंक्शन तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन 8 दिसंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। साबरमती से थावे की दूरी 1705 किलोमीटर है। यह ट्रेन गुरुवार और शनिवार को साबरमती से चलेगी और सोमवार और शनिवार को थावे से रवाना होगी। लोगों ने इस ट्रेन को नियमित रूप से चलाने की मांग की है।

संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज)। गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) पर ओल्ड पिट लाइन संख्या एक और दो पर पुनर्निर्माण कार्य होने के कारण गोरखपुर-साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का अस्थाई विस्तार थावे जंक्शन तक किया गया है। आठ दिसंबर तक इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। थावे जंक्शन से साबरमती जंक्शन की दूरी 1705 किलोमीटर है।
वाराणसी रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 19 जून से छह दिसंबर तक 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को साबरमती से होगा।
ट्रेन की टाइमिंग (अप और डाउन)
साबरमती से 10.35 बजे चलेगी तथा दूसरे दिन गोरखपुर 16.50, कप्तानगंज 18.05, पडरौना 18.42 बजे, तमकुहीरोड 19.20 बजे और थावे जंक्शन रात को 8.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 21 जून से आठ दिसंबर तक 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार और शनिवार को थावे से चलेगी। थावे से एक बजे चलेगी तथा तमकुही रोड 1.43 बजे, पड़रौना 2.30 बजे, कप्तानगंज 3.30 बजे, गोरखपुर 4.45 बजे तथा दूसरे दिन 9.55 बजे साबरमती पहुंचेगी।
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?
इस ट्रेन का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज,बिल्हौर, कन्नाैज, फर्रुखाबाद, गंजडुंडवारा, कासगंज, सिकंदराराऊ, हाथरस सिटी, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, फालना, आबू रोड, पालनपुर व महेसाणा रेलवे स्टेशनों पर होगा।
पहली बार जिले से साबरमती के लिए ट्रेन चलने से लोगों में हर्ष है। उधर, लोगों ने इस ट्रेन को नियमित रूप से थावे से चलाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।