Gopalganj News: मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना की रफ्तार धीमी, गांवों को जोड़ने का सपना अधूरा
गोपालगंज में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना धीमी गति से चल रही है। स्वीकृत 284 सड़कों में से केवल 90 का ही काम पूरा हो पाया है। ठेकेदारों की लापरवाही और सामग्री की कमी के कारण योजना अटकी हुई है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण संपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना जिले में लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है। योजना के तहत चयनित सड़कों पर कार्य प्रारंभ हुए पांच माह की अवधि पूर्ण हो चुकी है।
इसके बाद भी अब तक महज 284 में से सिर्फ 90 सड़कों का कार्य ही पूरा हो सका है। यह संख्या कुल लक्ष्य का केवल 31 प्रतिशत है, जो सरकारी कामकाज की सुस्ती को उजागर करता है।
आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2025 में इस योजना को सरकारी मंजूरी मिली थी। इसके अंतर्गत 629.870 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण की योजना बनी। इसके लिए कुल 546 करोड़ 63 लाख 62 हजार 300 रुपये की स्वीकृत लागत निर्धारित की गई थी। योजनाओं को स्वीकृति मिलने के बाद से ही सुस्ती प्रारंभ हो गई।
कई जगहों पर ठेकेदारों द्वारा कार्य शुरू न करना, निर्माण सामग्री की अनुपलब्धता, और तकनीकी अनुमोदन में देरी प्रमुख कारण रहे। इसका नतीजा यह कि अब भी सड़कों के उन्नयन का कार्य फंसा हुआ है। इसका नतीजा ग्रामीण खुद भुगत रहे हैं। जिन गांवों में इन सड़कों के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजारों तक पहुंच आसान बनाने की उम्मीद थी, वहां आज भी कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्ते ग्रामीणों की रोजमर्रा की चुनौती बने हुए हैं।
खासकर बरसात के मौसम में रास्ते जानलेवा साबित हो रहे हैं। योजना के प्रति लगातार सुस्ती के कारण ग्रामीण अब योजनाओं पर ही सवाल उठा रहे हैं।
जिला मुख्यालय के आसपास की कई सड़कों का नहीं हुआ निर्माण
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जिन ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण को स्वीकृति दी गई थी, उनमें जिला मुख्यालय के आसपास कररिया-उत्तर टोला कोटवां सड़क, मानिकपुर छठ स्थान सड़क, जादोपुर बाजार से वृति टोला सड़क, एनएच 27 बंजारी से नरकटिया सड़क, मशानथाना पूरब पट्टी सड़क, एकडेरवा टोला सड़क, जादोपुर से बरईपट्टी सड़क, नवादा बाजार में मुंगरहां सड़क, कररिया से नवादा हरिजन टोला सड़क, मानिकपुर से डोमाहाता सड़क, तिरबिरवां से रजोखर होते हुए सहदुल्लेपुर सड़, एकडेरवां कोहार टोली सड़क, तुरकहां रेलवे ढाला से चौरांव सड़क, खैरटिया मोड़ सड़क, लखपतिया मोड़ मस्जिद सड़क, मानिकपुर- जगीरी टोला सड़क, एकडेरवां-मैनपुर-मशानथाना से जंगी राय के टोला सड़क, एकडेरवा शिदेनी सिंह के टोला सड़क, खैरटिया टोला से अहिरटोली सड़क, भितभेरवां-मेहंदिया सड़क, भितभेरवा से रामजी मांझी के घर तक सड़क, हेमबरदहां से डुमरिया मौजा सड़क, जादोपुर-थावे मंदिर सड़क, डुमरिया से ख्वाजेपुर सड़क आदि प्रमुख रहीं। इनमें से दो-तीन सड़कों को छोड़कर किसी भी सड़क का निर्माण कार्य अबतक प्रारंभ नहीं हो सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।