Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन से पहले बहनों को झटका, भाइयों को नहीं भेज सकेंगी राखी
गोपालगंज के हथुआ और मीरगंज डाकघरों में रक्षाबंधन से पहले डाक सेवा बाधित होने से राखी भेजने आई बहनें निराश हो गईं। डाक विभाग 6 अगस्त तक नया सॉफ्टवेयर लॉन्च कर रहा है जिससे तकनीकी समस्याएँ आ रही हैं। बहनों ने समय पर सूचना न मिलने और वैकल्पिक व्यवस्था न होने पर निराशा जताई और मांग की है कि त्योहारों के दौरान डाक सेवाएँ चालू रखी जाएं।

संवाद सूत्र, हथुआ (गोपालगंज)। रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व (Raksha Bandhan 2025) से पहले बहनों को बड़ा झटका लगा है। अपने भाई के लिए राखी भेजने डाकघर पहुंची महिलाएं तब निराश होकर लौट गईं, जब उन्हें पता चला कि डाक विभाग की सेवा आगामी 6 अगस्त तक के लिए बंद कर दी गई है।
हथुआ और मीरगंज डाकघर में गुरुवार को सुबह से ही राखी भेजने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी, परंतु उन्हें यह सुनकर मायूसी हाथ लगी कि फिलहाल डाक सेवा बंद है और राखी समय पर अपने भाई तक नहीं पहुंच पाएगी।
इस संबंध में हथुआ डाक निरीक्षक सद्दाम हुसैन ने जानकारी दी कि डाक विभाग द्वारा नया सॉफ्टवेयर लान्च किया जा रहा है, जिसके चलते कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। इस कारण डाकघर की नियमित सेवाएं फिलहाल बाधित हैं।
उन्होंने बताया कि तकनीकी उन्नयन के कारण यह अस्थायी परेशानी है और 6 अगस्त तक सेवाएं सामान्य होने की उम्मीद है। इस निर्णय से खास तौर पर उन बहनों को गहरा आघात लगा है जो बाहर रह रहे अपने भाइयों को समय पर राखी भेजने की उम्मीद लेकर डाकघर पहुंची थीं।
महिलाओं ने कहा कि डाक सेवा के बंद होने की सूचना पहले से नहीं दी गई, जिससे समय पर वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा सकी।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे महत्वपूर्ण पर्वों के दौरान डाक सेवाओं को चालू रखा जाए या वैकल्पिक उपाय सुनिश्चित किया जाए, ताकि पारंपरिक भावनाओं से जुड़ा यह पर्व बेरंग न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।