पटना-थावे स्पेशल और पाटलिपुत्र-बलिया स्पेशल अब 30 सितंबर तक चलेगी, जानिए ट्रेन का रूट और शेड्यूल
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-थावे विशेष ट्रेन और पाटलिपुत्र-बलिया मेमू स्पेशल ट्रेन के परिचालन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। पटना-थावे ट्रेन पटना से चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए थावे पहुंचेगी जबकि पाटलिपुत्र-बलिया मेमू स्पेशल पाटलिपुत्र से चलकर बलिया तक जाएगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

जागरण टीम, गोपालगंज/छपरा। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से 30 जून तक चलाई जा रही 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष ट्रेन का संचलन अब 30 सितंबर तक 92 फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है।
03215 पटना-थावे विशेष ट्रेन पटना से 12.10 बजे प्रस्थान कर फुलवारीशरीफ से 12.22 बजे, पाटलिपुत्र से 12.45 बजे, दीघा ब्रिज हॉल्ट से 12.51 बजे, दिघवारा से 13.52 बजे, गोल्डिनगंज से 14.25 बजे, खैरा से 15.13 बजे, मढ़ौरा से 15.32 बजे, मसरख से 15.48 बजे, राजापट्टी से 16.02 बजे, दिघवा दुबौली से 16.17 बजे, सिधवलिया से 16.32 बजे, रतन सराय से 16.47 बजे तथा गोपालगंज से 17.07 बजे छूटकर थावे 17.40 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 03216 थावे-पटना विशेष ट्रेन थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.35 बजे, रतन सराय से 18.55 बजे, सिधवलिया 19.12 बजे, दिघवा दुबौली से 19.30 बजे, राजापट्टी से 19.45 बजे, मसरख से 19.57 बजे, मढ़ौरा 20.22 बजे, खैरा 20.38 बजे, गोल्डिनगंज से 21.20 बजे, दिघवारा 21.32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23.00 बजे, पाटलिपुत्र से 23.10 बजे तथा फुलवारी शरीफ से 23.35 बजे छूटकर पटना 23.45 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 22 तथा जीएसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 24 कोच हैं। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने दी।
पाटलिपुत्र-बलिया मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर तक बढ़ा
पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05297/05298 पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र मेमू विशेष गाड़ी के परिचालन को 30 जून से आगे बढ़ाकर 01 जुलाई से 30 सितंबर तक कर दिया है। इस अवधि में ट्रेन 92 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। यह मेमू स्पेशल ट्रेन आठ कोच के रेक से चलाई जाएगी।
यह ट्रेन पाटलिपुत्र से सुबह 08:15 बजे प्रस्थान कर दीघा ब्रिज हॉल्ट, भरपुरा पहलेजाघाट, परमानन्दपुर, नयागांव, सीतलपुर, दिघवारा, अवतार नगर, बड़ा गोपाल, गोल्डिनगंज, छपरा कचहरी, छपरा, गौतम स्थान, मांझी, बकुलहा, सुरेमनपुर, दल छपरा, रेवती, सहतवार, बांसडीह रोड स्टेशन होते हुए बलिया दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी।
वापसी में, यह ट्रेन बलिया से दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान करेगी और बांसडीह रोड, सहतवार, रेवती, दल छपरा, सुरेमनपुर, बकुलहा, मांझी,गौतम स्थान, छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी, गोल्डिनगंज, बड़ा गोपाल, अवतार नगर, दिघवारा, सीतलपुर, नयागांव, परमानन्दपुर, भरपुरा पहलेजाघाट, दीघा ब्रिज हॉल्ट रुकते हुए पाटलिपुत्र शाम 17:55 बजे पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।