Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज के लोगों को नीतीश सरकार का तोहफा, इस नदी पर दो पुलों का होगा निर्माण; सफर होगा आसान

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:24 PM (IST)

    गोपालगंज जिले के विजयीपुर प्रखंड में दो पुलों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। भोरे के विधायक और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भूमि पूजन किया। इन पुलों के बनने से भरपुरवा और कटेया प्रखंड के लोगों को भटनी रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में आसानी होगी जिससे कई गांवों का सीधा संपर्क विजयीपुर से हो जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, विजयीपुर (गोपालगंज)। विजयीपुर प्रखंड में दो पुलों का निर्माण किया जाएगा। लंबी प्रतीक्षा के बाद शनिवार को दोनों पुलों का भूमि-पूजन कराया गया।

    भोरे के विधायक और सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भूमि-पूजन किया। भूमि पूजन के बाद उन्होंने लोगों से कहा कि पुल के निर्माण के बाद अब भरपुरवा तथा कटेया प्रखंड के बेलहीं, बैरियां पंचायत सहित कटेया प्रखंड के पश्चिमी छोर के लोगों का विजयीपुर होते हुए भटनी रेलवे स्टेशन जाने के लिए सुगम रास्ता खुल जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनुआ नदी पर खुटहां तथा डुमरौना घाट पर पुल अति आवश्यक था। विजयीपुर प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष नितेंद्र राय ने कहा कि बहुत अर्से से भरपुरवा पंचायत के खुटहां, बभनौली, भरपुरवा, कटेया के बैरियां तथा मेहियां सहित बेलहीं, डुमरौना और कई अन्य गांव का अब सीधा संपर्क विजयीपुर से हो जाएगा।

    उक्त समारोह में प्रखंड अध्यक्ष नितेंद्र राय, विकास सिंह, घनश्याम तिवारी, विवेकानंद पांडेय, विशाल गुप्ता सहित काफी संख्या में जद यू कार्यकर्ता तथा पुल संघर्ष समिति के सदस्य संजय सिंह आदि शामिल हुए।

    घट जाएगी बड़हरा से भोरे की दूरी, पुल निर्माण शुरू

    वहीं, दूसरी ओर भोरे प्रखंड के बड़हरा गांव में बहने वाली हरदी खांड नदी पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ गुरुवार को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह भोरे विधायक सुनील कुमार ने किया।

    वैदिक मंत्रोच्चार और नारियल फोड़कर उन्होंने विधिवत भूमि पूजन किया। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है, जिससे गांव में हर्ष और उल्लास का माहौल है। यह पुल 5.89 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और इसकी लंबाई 45 मीटर होगी।

    पुल के निर्माण से बड़हरा से भोरे की दूरी आठ किलोमीटर से घटकर महज तीन किलोमीटर रह जाएगी, जिससे लोगों को आवागमन में भारी सुविधा होगी।

    ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव के एक सम्भ्रांत व्यक्ति ने निजी संसाधनों से एक अस्थायी पुल का निर्माण करवाया था, जिससे वर्षों तक लोग आवाजाही करते रहे। वह पुल अब जर्जर हो चुका था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

    मौके पर उप प्रमुख दीपू मिश्र, अमरेश राय, डॉ. मनकेश्वर दत्त राय, अरविंद कुमार सिंह, राजीव रंजन तिवारी, वृंदा सिंह, अमरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।