Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: गोपालगंज में कोचिंग सेंटर के बाहर बुला छात्र के सीने में मारी गोली, इलाके में फैली दहशत

    गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर के बाहर बदमाशों ने एक इंटरमीडिएट छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक मीरगंज थाना क्षेत्र का निवासी था और कोचिंग के लिए आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। छात्र की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

    By dhananjay pratap singh Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 30 May 2025 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    कोचिंग सेंटर के बाहर बुला छात्र के सीने में गोली मारकर हत्या। (जागरण)

    संवाद सूत्र, हथुआ (गोपालगंज)। हथुआ थाना क्षेत्र के पश्चिम मठिया के समीप शुक्रवार की शाम कोचिंग में पढ़ने आए एक इंटरमीडिएट छात्र को बदमाशों ने कोचिंग से बाहर बुलाकर सीने में गोली मार दी।

    इस घटना में मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। वहीं, बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है। मृतक छात्र मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव निवासी मुमताज मियां के छोटा पुत्र आंसू आलम (17 वर्ष) बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, आंसू आलम रोज की तरह शुक्रवार को भी कोचिंग में पढ़ने आया था। इसी दौरान कोचिंग सेंटर के बाहर बदमाशों ने उसे बुलाया। इस दौरान आंसू अली और बाइक सवार बदमाशों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। इसके बाद आंसू आलम के सीने में बदमाशों ने एक गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

    घटना के बाद कोचिंग के शिक्षक और अन्य छात्रों की मदद से छात्र को गंभीर हालत में रामदुलारी कुंवर अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

    मृतक के पिता मुमताज मियां विदेश में कार्य करते हैं। घर में दो भाई और एक बहन में आंसू सबसे छोटा था। बेटे की मौत की खबर सुनकर अस्पताल परिसर में उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, छात्र की हत्या के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।

    हथुआ थानाध्यक्ष शोयब आलम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष ने हत्या के बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। हथुआ थानाध्यक्ष शोयब आलम ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।