Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU Admission 2025: इग्नू में प्रवेश और री-रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब 15 सितंबर तक मौका

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:51 PM (IST)

    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए नामांकन और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी है। यह निर्णय छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि अधिक से अधिक छात्र प्रवेश ले सकें। कमला राय महाविद्यालय के प्रो. अमित कुमार ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया से छात्र घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    इग्नू में प्रवेश और पुनः पंजीकरण की तिथि बढ़ी, 15 सितंबर तक मौका

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अब छात्र 15 सितंबर तक नामांकन और पुनः पंजीकरण करा सकेंगे। यह निर्णय सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवीन प्रवेश की बढ़ी हुई तिथि विश्वविद्यालय के सभी अधिसूचित कार्यक्रमों के लिए लागू होगी। इसमें ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और आनलाइन मोड के तहत संचालित पाठ्यक्रम शामिल हैं।

    हालांकि, यह छूट प्रमाणपत्र कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगी। वहीं पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया में छात्रों को निर्धारित शुल्क के साथ 200 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क भी जमा करना होगा।

    कमला राय महाविद्यालय के इग्नू विभाग के प्रो. अमित कुमार ने बताया कि यह कदम छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि अधिक से अधिक शिक्षार्थियों को दाखिले का अवसर मिल सके।

    उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन है, जिससे छात्र घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। प्रो. कुमार ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्र को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे इस सूचना को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तत्काल अपलोड करें, ताकि कोई भी इच्छुक छात्र इस अवसर से वंचित न रह जाए।

    गौरतलब है कि इग्नू देश का सबसे बड़ा ओपन विश्वविद्यालय है, जो विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराता है। यहां स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन की सुविधा दी जाती है। तिथि विस्तार से अब छात्रों को प्रवेश और पुनः पंजीकरण में बड़ी राहत मिली है।

    comedy show banner