Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: डीईओ के नए आदेश के बाद छुट्टी से लौटने को मजबूर हुए शिक्षक, मायूसी में बदल गई खुशी

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:21 PM (IST)

    गोपालगंज में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों को एचआरएमएस डेटा अपडेट करने और आवश्यक दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया। इससे कई शिक्षकों को जिन्होंने छुट्टियों की योजना बना रखी थी बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई।

    Hero Image
    डीईओ के नए आदेश के बाद अवकाश से लौटने को विवश हुए शिक्षक

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। शनिवार को तमाम विद्यालयों में पठन-पाठन समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से गर्मी का अवकाश घोषित कर दिया गया। दोपहर बाद तक विद्यालय संचालन के बाद अवकाश की खुशी में शिक्षक अपने घरों की ओर लौट पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ही देर में शिक्षकों की खुशी तब काफूर हो गई, जब जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नया फरमान जारी कर दिया। डीईओ ने विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों को एचआरएमएस डाटा अपडेट करने एवं प्रपत्र एक तथा दो हार्ड कापी में प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित कराते हुए बीईओ के यहां जमा करने का आदेश दे दिया।

    डीईओ के इस आदेश के बाद शिक्षकों को वापस लौटने को विवश होना पड़ा। बताया जाता है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शनिवार को नया आदेश जारी कर सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को एचआरएमएस डाटा अपडेट करने एवं प्रपत्र एक तथा दो हार्ड कापी में प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित कराते हुए उसे बीईओ के यहां जमा करने का निर्देश दिया।

    इस आदेश के बाद कई शिक्षक जो दूसरे जिले के निवासी हैं बैरंग वापस लौटने को विवश हुए। नाम नहीं छापने की शर्त पर कई शिक्षकों ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में पूर्व से ही शिक्षकों ने अपने परिवार के साथ जगह-जगह घूमने का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया था। इसके लिए शिक्षकों ने अपना टिकट भी करा लिया था।

    कुछ दूसरे प्रदेश एवं जिले के शिक्षक अपने घर जाने के लिए नजदीक के रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड तक पहुंचे हुए थे। इस बीच कुछ शिक्षक बस से कुछ दूरी भी तय कर चुके थे।

    इसी बीच शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बाद कई शिक्षकों को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा। शनिवार को अचानक आए इस आदेश से कई शिक्षकों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।