Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: गोपालगंज में सुबह-सुबह एनकाउंटर, कुख्यात अपराधी मनीष यादव मारा गया; मौके पर डीआईजी मौजूद

    Gopalganj News गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के समीप एसटीएफ व कुख्यात अपराधी के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में उचकागांव थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मनीष यादव ढेर हो गया है। शव को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। इस मुठभेड़ में एक व्यक्ति जख्मी हो गया है और सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।

    By Rajat Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 08 Feb 2025 08:10 AM (IST)
    Hero Image
    गोपालगंज में मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मारा गया (जागरण)

     जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Gopalganj News: गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के नजदीक सुबह-सुबह एसटीएफ और कुख्यात अपराधी के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। 

    एनकाउंटर वाली जगह पर पहुंची पुलिस की टीम

    इस एनकाउंटर में उचकागांव थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मनीष यादव ढेर हो गया है। शव को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, इस मुठभेड़ में एसटीफ के इंस्पेक्टर व जवान जख्मी हो गए। घटना के बाद सारण डीआईजी नीलेश कुमार व एसपी अवधेश दीक्षित मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे शुरू हुई मुठभेड़

    पुलिस सूत्र के अनुसार, मनीष यादव को एसटीफ गिरफ्तार करने के बाद उसे लेकर एक 47 बरामद करने के लिए जा रही थी।  इस दौरान जैसे ही एसटीफ की कार रामपुर खुर्द गांव के समीप पहुंची कि बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दिया। इस दौरान कार एक पेड़ से टकरा गई।

    जिससे इंस्पेक्टर मुस्तफा जख्मी हो गए। वही एसटीफ ने मोर्चा संभालते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान मनीष यादव भी भागने लगा। जिसके बाद एसटीफ ने रुकने का अपील की।

    वहीं एसटीफ के जवान रोशन कुमार जख्मी हो गए। वही सारण डीआईजी नीलेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मुठभेड़ में इनामी बदमाश मनीष यादव ढेर हुआ है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।